ग्रामोदय में "कोविद -19, आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा" पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित



ग्रामोदय में  "कोविद -19, आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा" पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

चित्रकूट,14 जून 2020 ।कला  संकाय, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय द्वारा  "कोविद -19, आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा" पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की प्रारंभ  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने पर कोविद महामारी के गंभीर प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए  एक आत्मनिर्भर और अभिनव स्वदेशी मॉडल पर एक गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता व्यक्त की थी ।  वेबिनार में विशिष्ट वक्ता प्रो सुशील कुमार शर्मा, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रो पी बुधोलिया, सांची विश्वविद्यालय बौद्ध-इंडिक अध्ययन, भोपाल, प्रो शुभा तिवारी, ए पी एस विश्वविद्यालय, रीवा, और डॉ अवधेश कुमार सिन्हा थे।
 प्रो सुशील कुमार शर्मा ने गांधीवादी सिद्धांतों के साथ जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला।  परोक्ष रूप से उन्होंने कोविद की स्थिति का उल्लेख किया, जो विकास के वर्तमान दिनों के मॉडल के गंभीर पुनर्विचार के लिए मजबूर करता है।  गांधी अतीत और वर्तमान में हर बीमार के लिए रामबाण हैं।  अगर दुनिया को बचाना है तो गांधी के तौर-तरीकों को सीखना होगा और हर गांव को आत्मनिर्भर बनाना होगा।  अगर दुनिया में वैश्विक डिजाइन बना रहता है, तो इस तरह की महामारियों से इंकार नहीं किया जा सकता है।  उन्होंने यह भी बताया कि गांधी ने जो सुझाव दिया था, उसके बारे में प्रधान मंत्री मोदी की अवधारणा बहुत करीब है।  प्रो ओपी बुधोलिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा  कि महामारी के रूप में कोविद -19 ने समाज में एक मानसिक उथल-पुथल पैदा कर दी है, और व्यक्ति,आत्मनिर्भरता,आत्म-मूल्य, आत्म-लचीलापन की भावना विकसित करके कोरोना के डर से छुटकारा पा सकता है। प्रो शुभा तिवारी ने कोविद के समय में भारत के लिए आत्मनिर्भरता के विचार पर बात की,जो समकालीन दुनिया, घरेलू आत्मनिर्भरता, शैक्षणिक और बौद्धिक आत्मनिर्भरता, और वैज्ञानिक प्रवृत्तियों और आत्मनिर्भरता में आत्मनिर्भरता पर निर्भर था।  डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कोविद वायरस के प्रसार व प्रकृति पर चर्चा करते हुये  कोरोना वायरस पर अपनी हिंदी कविता का पाठ भी किया।
प्रो वीरेंद्र व्यास, डॉकुसुम सिंह, डॉ अभय वर्मा, डॉ जयशंकर मिश्रा, डॉ विनोद शंकर सिंह, डॉ। स्वर्णलता शर्मा, डॉ विभाष चंद्रा आदि शिक्षक और  कर्मचारी वेबिनार में मौजूद थे। आयोजन के संयोजक डॉ सिद्धार्थ शर्मा व डॉ ललित कुमार सिंह रहे। डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य