प्रो गौतम 25 जून को भारतीय किसान संघ के फेसबुक पर लाइव रहेंगे



 ग्रामोदय के कुलपति प्रो गौतम का आत्मनिर्भर भारत में ग्रामो की भूमिका पर व्याख्यान होगा।

प्रो गौतम 25 जून को भारतीय किसान संघ के फेसबुक पर लाइव रहेंगे।

ग्रामोदय के प्राध्यापकों ने अनेक संस्थाओं में रोचक व्याख्यान दिया।

चित्रकूट,23 जून 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम का लाइव व्याख्यान 25 जून 2020 को सायंकाल 5 बजे फ़ेसबुक पर देखा और सुना जा सकेगा।यह विशिष्ट व्याख्यान आत्मनिर्भर भारत मे ग्रामो की भूमिका पर होगा।भारतीय किसान संघ ने इस व्याख्यान का आयोजन किया है। हर कोई भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय फेसबुक के लिंक पर जाकर लाइव व्याख्यान से लाभान्वित हो सकता है।

जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  एम एच आर डी द्वारा आयोजित एकदिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान प्राध्यापक प्रो यस के चतुर्वेदी ने स्वच्छता एक्शन प्लान और कोविड19 में मुख्य वक्ता के रूप में "सैनिटेशन एवं हाइजीन"विषय पर अपना रोचक व्याख्यान दिया। प्रो चतुर्वेदी ने  वैदिक ऋचाओ से लेकर अद्यतन साफ सफाई के विभिन्न आयामों का विस्तृत विवेचन प्रस्तुत किया। वर्कशॉप का समन्वयन  प्राणि विज्ञान विभाग, पी जी कॉलेज ग़ाज़ीपुर ने किया।
 मनोवैज्ञानिक प्रो नंद लाल मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग एवं आयुर्वेद विभाग,  सांची बौद्ध ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित *अपनो से अपनी बात* श्रंखला के  अंतर्गत  लगभग डेढ घंटे का ज़ूम एप और फेसबुक पर अपना विशेष व्याख्यान दिया।
ए के यस यूनिवर्सिटी सतना के योग विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार सीरीज के अंतर्गत कोविड-19 पंडिमिक एंड रिलीफ मेजर्स पर विशेष व्याख्यान दिया।प्रो मिश्रा ने कोरोना महामारी औऱ इससे बचाव के उपायों पर प्रासंगिक तथ्यों के आधार पर अपने विचार व्यक्त किया।
 हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ कुसुम सिंह ने अंतरराष्ट्रीय अन्तर्जालीक परिसंबाद द्वारा आधुनिक हिन्दी काव्य में अनागत परंपरा विषय पर आयोजित ऑनलाइन विमर्श के विभिन्न तकनीकी सत्रो में भागीदारी कर व्याख्यान प्रस्तुत किया।अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस हिंदी आयोजन के समापन सत्र की मुख्य अतिथि डॉ कुसुम सिंह रही। उन्होंने हिंदी की  काव्य विधा में कविताओ के सृजन की भावनाओं पर प्रकाश डाला।
व्यावसायिक कला के अंतर्गत मूर्ति कला के विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार मौर्य को स्वदेश संस्थान ने  स्वदेश सम्मान से सम्मानित किया।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य