बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को सभी स्थानों पर मनाने के लिए अभय महाजन ने की अपील
बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को सभी स्थानों पर मनाने के लिए अभय महाजन ने की अपील
चित्रकूट, 23 जून 2020। वीरांगना रानी दुर्गावती का 457 वें बलिदान दिवस के मौके पर चित्रकूट क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर दीनदयाल शोध संस्थान के कई स्वाबलंबन केंद्रों में तैयारी भी की जा रही है। बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर मनाने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने आम जनमानस से अपील की है
इस दौरान अभय महाजन नेेे कहा कि कल बुंदेलखंड की आन-बान-शान रानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस है, उनकी शौर्य गाथा हमारी इस पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेे। इसलिए उनका जीवन चरित्र सबके सामने आ सकेे, इसकेे लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर आयोजन हो। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा जाए।
श्री महाजन ने कहा कि भारत में जन्मी वीरांगनाओं में दुर्गावती का नाम इतिहास में अमर हो गया है। बुंदेलखंड की धरती पर जन्मी दुर्गावती ने मंडला राज्य को बचाने के साथ-साथ अकबर के हाथों मरने की अपेक्षा खुद को खंजर घोंपना उचित समझा।
वीरांगना महारानी दुर्गावती साक्षात दुर्गा थी। महारानी ने 16 वर्ष तक राज संभाला। इस दौरान उन्होंने अनेक मंदिर, मठ, कुएं, बावड़ी तथा धर्मशालाएं बनवाईं।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment