ग्रामोदय के कृषि प्राध्यापक जे एन के वी वी के कार्यक्रम में शामिल हुए



ग्रामोदय के कृषि प्राध्यापक जे एन के वी वी के कार्यक्रम में शामिल हुए


चित्रकूट, 25 जून 2020। प्रो जे के गुप्ता महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के समाधान के मामले मे हमारा देश बहुत उपयोगी एवं समस्याओं का  निदान देने वाला  देश साबित हुआ है।  फार्म एंड नान फार्मिंग सेक्टर के समस्त आस्पेक्ट्स जैसे फूड प्रोसेसिंग, एग्री एंटरप्रेन्योरशिप ,डेवलपमेंट फाइनेंस, इंस्टिट्यूशन फूड सेफ्टी, लाक प्रोडक्शन, सीड प्रोडक्शन, वर्मी कंपोस्ट ,मशरूम प्रोडक्शन, स्टार्टअप इंडिया ,हनी प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग , मेडिसिनल एंड अरोमैटिक प्लांट्स जैसे प्रमुख रूप से शामिल है।यह  विषय आज के उन समस्त जरूरतों को भी पूरा करते हैं, जिसमें फार्मर के इनकम डेवलपिंग का प्रयास किया जा रहा है।प्रो गुप्ता ने कहा  खुद के खाने की चिंता करना तो  प्राकृतिक है मगर दूसरे की खाने की चिंता करना  हमारी संस्कृति है।  प्रो गुप्ता ने यह विचार  जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन एंटरप्रिन्योर डेवलपमेंट  एंड  ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिसमें इनपुट सेक्टर व डेयरी भी शामिल हो।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य