ऑनलाइन योगासन मे ग्रामोदय परिवार भी शामिल हुआ
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विश्व योग दिवस
कुलपति प्रो गौतम ने दिया मार्गदर्शक उद्द्बोधन
ऑनलाइन योगासन मे ग्रामोदय परिवार भी शामिल हुआ
चित्रकूट, 21 जून 2020।आज विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षा, खेल और योग शिक्षक डॉ तुषार कांत शास्त्री के सफलता पूर्ण संचालन के मध्य योग शिक्षा के दो विद्यार्थियों के माध्यम से योगासन, प्राणायाम, ध्यान, सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर योग दिवस के महत्व और औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद गौतम ने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।आज इसी परंपरा में विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ग्रामोदय परिवार द्वारा योग दिवस को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया । कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय के शिक्षक,अधिकारी,कर्मचारी,
शोधार्थी, स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं एवं उनका परिवार सम्मिलित हुआ है।छात्र कल्याण अधिष्ठान के अधिष्ठाता प्रो शशि कांत त्रिपाठी द्वारा संयोजित योगासन के इस बडे और स्तरीय आयोजन के दौरान विश्वविद्यालय कैम्पस में कुलसचिव डॉ अजय कुमार, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता ई आंजनेय पांडेय , विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ देव प्रभाकर राय,कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो वाई के सिंह, वैद्य डॉ राकेश श्रीवास्तव, खेल अधिकारी विनोद सिंह एवं विजय सिंह उपस्थित रहे। तकनीकी संचालन डॉ गोविंद सिंह व डॉ विवेक सिंह ने किया।
ग्रामोदय स्टाफ के घरों में सम्पन्न कार्यक्रम में प्रो भरत मिश्रा,प्रो नंद लाल मिश्रा, प्रो यस के चतुर्वेदी, प्रो आर सी त्रिपाठी, प्रो जे के गुप्ता, प्रो वीरेंद्र व्यास ,प्रो यच यस कुशवाहा, प्रो बृजेश उपाध्याय,ई वीरेंद्र गुप्ता, डॉ कुसुम सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल, डॉ अजय आर चौरे, डॉ नीलम चौरे, डॉ वंदना पाठक, डॉ रवींद्र सिंह, श्रीमती तारा सिंह,इं राजेश सिंहा, डॉ यस के अरसिया, डॉ विनोद शंकर सिंह, डॉ योगेंद्र कुमार सिंह, डॉ प्रसन्न पाटकर ,डॉ अभय कुमार वर्मा श्रीमती सुधा तिवारी , सुश्री शैला देशमुख,संजय शुक्ल,,विजय शर्मा,जय प्रकाश शुक्ल, संजय सिंह,मुन्ना सिंह,विजय श्रीवास्तव ,सुरेंद्र श्रीवास्तव,डॉ आर के पांडेय, पथरा वाले श्रीवास्तव , विद्या नंद चतुर्वेदी,डॉ लाला भैया यादव,संजय त्रिपाठी, सुशील उपाध्याय आदि अपने परिजनों के साथ शामिल हुए।
प्रबंधन संकाय के शोधकर्ता पुरूषोत्तम सिंह उर्फ पी यस ने सड़क से गुजरने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों से योगासन का प्रदर्शन कराया।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment