दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप को विहिप एवं बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि
दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप को विहिप एवं बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि ।
धर्म नगरी चित्रकूट के युवाओं ने अपराधियों को जल्द पकड़ने कि मांग की ।
चित्रकूट 15 जून 2020। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने नयागांव थाना में पदस्थ दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शोक सभा का आयोजन एमपीटी तिराहा पर किया। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजू त्रिपाठी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कल सड़क दुर्घटना में मां भारती ने आपना सपूत आरक्षक प्रबल प्रताप के रूप में खो दिया । वे मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे । अपने कर्तव्य के प्रति सजग और इमानदार थे । इस घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान कामतानाथ जी से प्रार्थना है। हम सतना पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो। दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह के छायाचित्र के समक्ष दो मिनट का मौन रख पुष्प अर्पण एवं मोमबत्ती जलाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री दुर्गेश तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय, नगर संयोजक बजरंगदल सिद्धांत त्रिवेदी, नगर पंचायत चित्रकूट श्री रमाकांत शुक्ला, बजरंग दल प्रखंड गौ रक्षक प्रमुख विकास शर्मा, प्रदीप अवस्थी, मनीष तिवारी, नवजीत , लाला पांडेय, शुभम पांडे, रिंकू, कुलदीप, धीरज पार्षद संदीप त्रिपाठी, शुभम राय त्रिपाठी आदि चित्रकूट नगर के स्थानीय युवक मौजूद रहे। शोक सभा आयोजित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment