दीनदयाल शोध संस्थान में स्थानीय उत्पाद से आत्मनिर्भर भारत विषय पर कल होगा राष्ट्रीय वेबिनार



दीनदयाल शोध संस्थान में स्थानीय उत्पाद से आत्मनिर्भर भारत विषय पर कल होगा राष्ट्रीय वेबिनार

चित्रकूट, 14 जून 2020। दीनदयाल शोध सस्थान के द्वारा दिनांक 15 जून को प्रातः11 बजे से आत्म - निर्भर भारत के अतंर्गत स्थानीय उत्पादनों का प्रोत्साहन एवं विश्वव्यापी सार्वभौम बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय  वेबिनार का आयोजन किया जाना है। इसमें गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न कौशल क्षेत्रों में किए जा रहे प्रशिक्षणों के द्वारा युवाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हो रहे कार्यों पर भी परिचर्चा होगी। 

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल, KVIC के चेयरमैन डॉ• विनय सक्सेना, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायती राज के पूर्व महानिदेशक डॉ वाई आर रेड्डी, कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के डायरेक्टर डॉ• आर• के• सूरा, PWC फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, सृजन के फाउंडर वेद आर्या, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक संजय सर्राफ, ATARI जबलपुर के डायरेक्टर डॉ अनुपम मिश्र, दीनदयाल शोध संस्थान के प्रबंध मंडल के सदस्य बसंत पंडित, प्रधान सचिव अतुल जैन, संगठन सचिव अभय महाजन प्रमुख रूप से मौजूद रहगें ।

ग्रामीण क्षेत्रों की इकाइयों को अगर स्वाबलंबी बनाना है, जैसा स्वप्न भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने देखा था, उन्होंने देखा ही नहीं भारत की धरती पर करके भी दिखाया। नानाजी ने स्वावलंबी गांव कहा था, स्वाभिमानी गांव की बात की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने उसी विचार को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर भारत का संदेश सारे देश को दे रहे हैं।

श्रद्धेय नानाजी का मानना था ' हर हाथ में होगा काम, हर खेत में होगा पानी", जिससे किसी भी व्यक्ति को उसी के गांव में रोजगार मिल सके। इस उद्देश्य से उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत कार्य किया। आज के परिदृश्य में प्रवासी मजदूरों की समस्या भी इसी कारण उत्पन्न हुई क्योंकि उनके क्षेत्र में उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा। इन्हीं सब बिंदुओं एवं राष्ट्रऋषि नानाजी के इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुएं 15 जून को प्रात: 11 बजे से  एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

#Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य