लॉक डाउन में वानर सेवा में लगे कोरोना वाॅरियर्स का दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा सम्मान

लॉक डाउन में वानर सेवा में लगे कोरोना वाॅरियर्स का दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा सम्मान


चित्रकूट,19 जून 2020 । कोरोना महामारी की रोकथाम  के लिए देश में लागू लाकडाउन के दौरान शुरूआती दौर से ही भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में प्रतिदिन बानर गौ सेवा असहाय गरीबो की सेवा करने वाले भाजपा जिला कमेटी के सदस्य श्री राकेश केशरवानी और वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर यादव को दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन द्वारा आज सियाराम कुटीर चित्रकूट में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने इस अवसर पर  कहा कि श्रीराम की तपोस्थली राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की कर्मस्थली चित्रकूट में मानव सेवा का व्यापक क्षेत्र है, इस धरती में सेवा करने का अपार अवसर लाकडाउन के दौरान हम सबको मिला। जिन लोगों ने अपने हितों की चिंता छोड़कर बेजुबानों, गरीबों की सेवा की है ऐसे सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

कामदगिरि परिक्रमा में वैसे तो बहुत लोगो ने सेवा की है, जिससे भी जितना बन पड़ा है करने का प्रयास किया है। ऐसे संकट काल में आप दोनों लोगों ने लगातार भावभक्ति के साथ जो सेवा की है, उसके लिए आपके कार्य प्रशंसा के योग्य है।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य