ग्रामोदय के कुलपति सहित विश्वविद्यालय परिवार ने राज्यपाल श्री लालजी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की



ग्रामोदय के कुलपति सहित  विश्वविद्यालय परिवार ने राज्यपाल श्री लालजी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

29 जून से आयोजित ग्रामोदय की परीक्षाये स्थगित

दूरवर्ती मोड़ के पाठ्यक्रम प्राध्यापकों की बैठक 18 जून को

चित्रकूट, 17 जून 2020 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित पूरे ग्रामोदय परिवार ने महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना चित्रकूट के आराध्य प्रभु श्री कामदनाथ से की है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा संचालित नियमित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की परीक्षाये 29 जून से आयोजित थी।संकाय अधिष्ठाताओ ने परीक्षा समय सारिणी भी अधिसूचित कर दी थी, जिसे जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय की 29 जून से घोषित परीक्षाये स्थगित कर दी गई है।कुलसचिव डॉ अजय कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया है कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार परीक्षा की नवीन तिथियां  बाद में घोषित की जायेगी। दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि 18 जून को दूरवर्ती मोड़ से संचालित पाठ्यक्रम प्राध्यापकों और अधिष्ठाता जनों की बैठक कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में रजत जयंती बोर्ड रूम में की होगी।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य