संस्कृत विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार*
*संस्कृत विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार* चित्रकूट , 31 जुलाई 2020। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के संस्कृत एवं प्राच्य भाषा विभाग द्वारा "अर्वाचीनसंस्कृतकाव्येषुराष्ट्रीयावधरणा" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन मे सरस्वती वंदना कु0 आधा मिश्रा ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कामता प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व प्रोफेसर .संस्कृत, संगीत विश्वविद्यालय , खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) तथा डा0 शिवमूर्ति त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य, हेमवतीनंदन बहगुणा महविद्यालय, लालगंज, प्रतापगढ़ ने इस राष्ट्रीय वेबिनार में प्रतिभाग किया। वेबिनार का शुभारंभ विश्वविद्यालय के जीवन पर्यन्त कुलाधिपति पद्म विभूषण पूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के व्याख्यान एवं आशीर्वचन से हुआ।.पूज्य जगद्गुरु ने अपने उद्बोधन में राम सापेक्ष राष्ट्रवाद को राष्ट्रीय अवधारणा का केन्द्र बिन्दु बताया एवं जीवन पर्यन्त दिव्यांगजनोद्धार हेतु कार्य करते रहने का सुनिश्चय दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक कांति कारियों ने जन्म लिया है लेकिन आजाद चंद्र शे