ग्रामोदय विश्वविद्यालय में क्यु.आई.ए.सी की बैठक संपन्न
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में क्यु.आई.ए.सी की बैठक संपन्न
चित्रकूट 23 जुलाई 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्लानिंग एवं इवैल्यूएशन बोर्ड तथा इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल की बैठक रजत भवन में संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के प्लानिंग एवं इवैल्यूएशन बोर्ड के सदस्य प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू नई दिल्ली शामिल रहे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने की अन्य एक्सपर्ट सदस्यों के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ, श्री आर कनेहरे रहे। कुलपति के तकनीकी अधिकारी एवं आइक्यूएसी के संयोजक प्रोफेसर डीपी राय ने विभिन्न प्रकरणों को प्रस्तुत करते हुए तथ्यात्मक जानकारी दी।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर गौतम ने विश्वविद्यालय के कार्यशैली और विकास चक्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय देश का पहला और संपूर्ण ग्रामीण विश्वविद्यालय है। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी ने इस विश्वविद्यालय की संकल्पना शिक्षा के माध्यम से गांव के विकास को लेकर की थी। ग्रामोदय विश्वविद्यालय ग्राम उन्मुखी स्वाबलंबन और कौशल शिक्षा से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। बैठक के बाद इवैल्यूएशन बोर्ड के सदस्यों ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सीएमसीएलडीपी भवन , अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी , ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन, कृषि, विज्ञान एवं पर्यावरण, कला संकाय और उनके अधीन संचालित शैक्षणिक विभागों और केंद्रीय छात्र सुविधाओं का अवलोकन किया।
सीएमसीएलडीपी के निदेशक एवं लिंक अधिकारी व प्रबंधन संकाय अधिष्ठाता डॉ अमरजीत सिंह, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्राचार्य इं राजेश कुमार सिन्हा विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी, कृषि संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर डी पी राय, कला संकाय अधिष्ठाता प्रो वाई के सिंह ने जानकारी दी।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment