प्रत्येक शिक्षक ई व्याख्यान तैयार करें - कुलपति प्रो गौतम




प्रत्येक शिक्षक ई व्याख्यान तैयार करें - कुलपति प्रो गौतम

चित्रकूट 22 जुलाई 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम  ने अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर  विश्वविद्यालय में  अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए  समस्त शिक्षकगणों को  " ई -माध्यम" से शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए पहल हेतु प्रेरित करें। प्रो गौतम ने कहा कि  पाठ्यक्रमवार सिलेबस के अनुसार  प्रत्येक शिक्षक द्वारा ई लेक्चर  प्रथक - प्रथक तैयार किया जाए।साथ ही प्रत्येक सकांय द्वारा एक वेवीनार प्रति सप्ताह का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। ई  रिकार्डिंग की सुविधा सी.एम.सी.एल.डी.पी के निदेशक  द्वारा प्रदान की जायेगी । विद्यार्थियों के लिए उपयोगी  इस ई कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा प्रत्येक सकांय अध्यक्ष विलंबतम 25 जुलाई 2020 तक उपकुलसचिव शैक्षणिक को प्रस्तुत करें, यह निर्देश कुलपति प्रो गौतम ने दिया है। इस बैठक में   कुलसचिव डॉ अजय कुमार वर्मा ,  डॉ अंजनेय  पांडेय, प्रो डी पी राय , इं अश्वनी दुग्गल, प्रो भरत मिश्रा, डॉ जितेंद्र शर्मा, प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास, डॉ कमलेश थापक, डॉ कुसुम सिंह, डॉ साधना , प्रो के के सिंह, डॉ प्रसन्न पाटकर , विजय शर्मा, प्रो जे के गुप्ता, इं धर्मेंद्र सिंह, इं राजेश सिन्हा, डॉ सी पी गुर्जर, इं रमाकांत त्रिपाठी, इं सीपी बस्तानी, प्रो इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो वाइ के सिंह , प्रो आरसी त्रिपाठी, प्रो रघुवंश बाजपेई, डॉ आरके श्रीवास्तव ,इं धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ अभय वर्मा  आदि उपस्थित रहे। 


#Shubhamrai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य