अंग्रेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न
अंग्रेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न
चित्रकूट , 29 जुलाई 2020। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के अंग्रेज़ी एवं माडर्न यूरोपियन लैन्ग्वेजेज विभाग द्वारा "नेशनल कान्सेप्ट इन माडर्न इण्डियन पोइट्री इन इंग्लिश" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। रिसोर्स परसन्स के रूप में प्रोफेसर सुशील कुमार शर्मा, प्रोफेसर इन इंग्लिश, यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद तथा प्रोफेसर शुभा तिवारी, प्रोफेसर इन इंग्लिश, ए.पी.एस.यूनिवर्सिटी, रीवा ने इस राष्ट्रीय वेबिनार में प्रतिभाग किया। कुल 21भारतीय प्रान्तों के134 प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में पंजीयन कराया जिसमें 53प्रतिशत महिलाएँ थी। वेबिनार का संचालन जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट के अंग्रेजी एवं माडर्न यूरोपियन लैन्ग्वेजेज विभाग के प्रभारी व वेबिनार के संयोजक डा. शशि कान्त त्रिपाठी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चन्द्र दुबे जी द्वारा इनाग्रल एड्रेस में विश्वविद्यालय के जीवन पर्यन्त कुलाधिपति पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को प्रणाम करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया। माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए वेबिनार के सफलता की शुभकामना दी। प्रोफेसर शुभा तिवारी ने विषय की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए आधुनिक अंग्रजी काव्य में भारत एवं भारतीयता पर विशेष प्रकास डाला। प्रोफेसर तिवारी द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मर्यादा,कविता का विषय ए्वं कवि की अभिरुचि जैसे बिंदुओं पर गहन विवेचना प्रस्तुत की गई। उक्त आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ एस0 पी0 मिश्रा ने दी।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment