राज्यपाल श्री लालजी टंडन के आकस्मिक निधन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शोक सभा हुई


राज्यपाल श्री लालजी टंडन के आकस्मिक निधन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शोक सभा हुई

ग्रामोदय के कुलपति प्रो गौतम ने शोक संदेश भेजा

चित्रकूट,21 जुलाई 2020। मध्यप्रदेश के महामहिम  राज्यपाल तथा  कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के  देहावसान को लेकर  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में आज सामूहिक शोक सभा का आयोजन किया गया।कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने अपने शोक संदेश में कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय अपने महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति जी के देहावसान से काफ़ी दुखी है और  समस्त विश्वविद्यालय परिवार  उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।शोक संदेश में कुलपति प्रो गौतम ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए लिखा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सी एम सी एल डी पी सभागार में विश्वविद्यालय के   समस्त शिक्षको, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ शोक सभा मे अपनी अपनी सहभागिता की।शोक सभा में सहभागी सभी को मास्क पहनकर आने की अनिवार्यता थी।सभागार में प्रवेश के पूर्व सभी सहभागी लोगों को सेनेटाइजर से हैंड सेनेटाइज कराया गया।श्रद्धांजलि अर्पित करने के प्रयुक्त होने वाले पुष्पों और पुष्प मालाओं को भी सेनेटाइज किया गया था। पुष्पांजलि ,श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी लोगों ने दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए ईस्वर से प्रार्थना की गई।शोक संदेश का वाचन उपकुलसचिव ,प्रशासन प्रो जयंत कुमार गुप्ता ने किया।कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।इस दौरान विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय सहित प्राध्यापक, सहप्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, लेखानियंत्रक, अनुभागों के प्रमुख, उपकुलसचिव,सहायक कुलसचिव आदि सहित कर्मचारी गण सम्मलित रहे।                

शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य