Posts

Showing posts from April, 2020

आचार्य रामचंद्र दास ने चित्रकूट के गौघाट मे संतों को राशन सामग्री वितरण किया

Image
आचार्य रामचंद्र दास ने चित्रकूट के गौघाट मे संतों को  राशन सामग्री  वितरण किया ।  चित्रकूट, 29 अप्रैल 2020। जगदगुरु रामभद्राचार्य  दिब्यांग  विश्वविद्यालय के संस्थापक /आजीवन  कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी की प्रेरणा व संकल्प से श्रीतुलसीपीठ आश्रम से पूडी सब्जी 1000 परिवार को  व कचा राशन का  500 पैकेट तैयार कर चित्रकूट के गौघाट  मे संतों सहित गरीब परिवार को दिया गया। देश - भर में लाकडाउन हुआ है खुद संत  रामभद्राचार्य जी महाराज आगे बढ़ - कर गरीब परिवारों को  मदद  कर रहे हैं। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं भुखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना तुलसी पीठ  आश्रम अन्न उपलब्ध करा रहा है।  चित्रकूट परिक्षेत्र मे ऐसे महान संत हैं जो कि कभी भी अपने मठ - मंदिर से बाहर नहीं निकलते थे। लेकिन आज वैश्विक  विपदा मे आचार्य रामचंद्र दास हर मोड पर खडे हैं ।उनके मन मे गरीब परिवार  कोई भी भुखे  नहीं सोए , वो हमेशा  फोन में  जानकारी हासिल कर  राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराते हैं।  आचार्य  रामचंद्र  आगे आकर नित्य  - प्रति  लोगों को  भोजन , राशन वितरण कर रहे हैं।  इस कार्य में आचार्य रामचंद्र दास के साथ

ग्रामोदय के अधिकारियों - शिक्षकों की वी सी में सहभागिता अनिवार्य - कुलपति प्रो गौतम

Image
ग्रामोदय के अधिकारियों - शिक्षकों की  वी सी में सहभागिता अनिवार्य - कुलपति प्रो गौतम  चित्रकूट, 28 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने बताया है कि प्रदेश और केंद्र सरकार तथा राजभवन के निर्देशों के अनुपालन में संकाय, विभाग और पाठ्यक्रम वार अपेछित जानकारी भेज दी गई है। 30 अप्रैल तक सभी क्लासेस  पूर्ण कर ली जायेगी। विद्यार्थियों द्वारा निर्दिष्ट प्रदत्तकार्य पूर्ण किये जा रहे है। प्रश्न बैंक  भी उपलब्ध करा दिये गए हैं। इंटरनल और एक्सटर्नल एग्जाम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। शासन और राजभवन का निर्णय मिलते ही परीक्षा तिथियां घोषित कर दी जायेगी। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने अपनी रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए हैं कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रभारी, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक दिन प्रातः 10.30 बजे से होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में  अनिवार्य रूप में सहभागिता करें।विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कुलपति प्रो गौतम ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिवर्सिटी वर्क फ्रॉम होम के

ग्रामोदय के समाजकार्य प्राध्यापक ने 90 मास्क वितरित किए

Image
लॉक डाउन समाप्ति के बाद ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के संचालन की कार्ययोजना तैयार प्रत्येक कार्यालय में सेनेटाइजर की बोतल और साबुन रखें -प्रो गौतम कुलपति पत्रकारिता के विद्यार्थी ने डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन किया। ऑनलाइन क्लासेस का सतत संचालन ग्रामोदय के समाजकार्य प्राध्यापक ने 90 मास्क वितरित किए   चित्रकूट, 27 अप्रैल 2020।  विश्वव्यापी कोरोना वायरस संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा घोषित लाॅक डाउन का उपयोग महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में  प्रशासन के साथ साथ शिक्षाक, अधिकारी , कर्मचारी, शोधार्थी, यू जी - पी जी  के विद्यार्थी  पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहे है। आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने रुटीन वीडियो कॉफ्रेसिंग के दौरान निर्देशित किया है लॉक डाउन समाप्ति के बाद जब यूनिवर्सिटी  खुले तो प्रत्येक कार्यालय कक्ष में  हैंड सेनेटाइजर की एक एक बोतल  और साबुन की टिकिया अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाय। कैम्पस में उपस्थित प्रत्येक स्टाफ के पास छोटी शीशी सेनेटाइजर, छोटी साबुन  उसकी टेब

आचार्य रामचंद्र दास ने मानिकपुर , भरतकुप मे गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटी

Image
  पद्म विभूषण जगदगुरु श्री  रामभद्राचार्य जी की प्रेरणा व संकल्प से  उतराधिकारी आचार्य रामचंद्र  दास ने मानिकपुर , भरतकुप  मे गरीब परिवारों  को  राशन सामग्री  बाटते हुये                                  चित्रकूट 27 अप्रैल 2020।   जहाँ एक तरफ पुरी दुनिया वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस से  लड रहा है। वहीं भारत के एकमात्र संत जो एशिया के एकमात्र समवेत दिब्यांग  विश्वविद्यालय के संस्थापक / कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी ने जब से देश- भर में लाकडाउन रहेगा  अपने तुलसीपीठ आश्रम  और राघव परिवार के सहयोग  से उन गरीब  परिवारो को  कचा  राशन , पुडी सब्जी तैयार कर  गाडिय़ों मे आचार्य रामचंद्र दास के संयोजन मे पाठा क्षेत्र मानिकपुर ,भरत कुप मे वितरण किया। जब से देश - भर में लाकडाउन हुआ है खुद संत  रामभद्राचार्य जी महाराज आगे बढ़ - कर गरीब परिवारों को  मदद  / सहयोग किया था।उनके  सकंल्प को  आगे बढाते हुये उनके उतराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास  अपने दैनिक कार्यक्रम में  जोड रखा है।खुद अपनी टीम के साथ में नौ बजे निकलकर दिन भर भरी दुपहरी मे गरीब लोगों को भोजन , राशन वितरण कराते हैं।  आचार्य रा

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन क्लासेस की अभिभावकों द्वारा सराहना

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन क्लासेस की अभिभावकों द्वारा सराहना। कुलपति प्रो गौतम ने शैक्षणिक और कोरोना संकट के बचाव हेतु   की गई गतिविधियों पर आधारित वीडियो क्लिपिंग ऑनलाइन जारी की गई। चित्रकूट , 26 अप्रैल 2020 । कोरोना आपदा के लॉक डाउन अवधि के दौरान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रही गुणवत्तापूर्ण  ऑनलाइन गतिविधियों की प्रशंसा अध्ययन कर विद्यार्थियों के अभिभावक भी कर रहे है।अभिभावकों और विद्यार्थियों की ओर से मिलने वाले फीडबैक से प्रभावित कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने संचालित ऑनलाइन क्लासेस की ऑडियो, वीडियो, पी डी एफ, गूगल क्लासरूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि क्लिपिंग का  समावेश करते हुए अपने मार्गदर्शक उद्बोधन का प्रजेंटेशन मैटेरियल ऑनलाइन निर्गत किया है। इस अभिनव प्रस्तुति में लॉक डाउन अवधि में किये गए अध्ययन-अध्यापन कार्यो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुलपति द्वारा प्रदत्त निर्देश भी प्रदर्शित किये गए है।कोरोना संकट से बचाव के उपाय, आरोग्य सेतु ऐप की डाऊनलोड करने, पी एम केअर फण्ड, मुख्यमंत्री राहत फण्ड में  राशि देने की अपील भी की गई है। ग्रामोदय व

बैनर, पोस्टर, पेमप्लेट एवं दीवाल लेखन से दीनदयाल शोध संस्थान कर रहा जन जागरूकता

Image
बैनर, पोस्टर, पेमप्लेट एवं दीवाल लेखन से दीनदयाल शोध संस्थान कर रहा जन जागरूकता चित्रकूट, 25 अप्रैल 2020।   पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए दीनदयाल शोध संस्थान जागरुकता अभियान चला रहा है। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में डोर टू डोर जानकारी दी जा रही है एवं दीवाल लेखन किया जा रहा है। कई संस्थाएं, संगठन और समाजसेवियों के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे ही प्रयास चित्रकूट एवं मझगवां जनपद के वे गांव जहां दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से स्वावलंबन की गतिविधियां संचालित की जाती है, ऐसे 108 स्वावलंबन केंद्रों की 512 ग्राम आबादियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चित्रकूट एवं मझगवां नगर के सार्वजनिक स्थलों जैसे बैंक, राशन की दुकानों और शासकीय उपक्रमों जहां ग्रामीणों का आवागमन जारी है, ऐसे स्थानों पर बैनर लगाकर, पोस्टर चिपक

ऑनलाइन राष्ट्रीय कला प्रतिस्पर्धा में सम्मान हेतु ग्रामोदय के डॉ राकेश के लिए चयनित

Image
ऑनलाइन राष्ट्रीय  कला प्रतिस्पर्धा में सम्मान हेतु  ग्रामोदय के डॉ राकेश  के लिए चयनित चित्रकूट, 25 अप्रैल 2020 । लॉक डाउन के दौरान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा सतत संचालित ऑनलाइन गतिविधियों को पूरे देश में सम्मान मिल रहा है।ऑनलाइन नेशनल आर्ट कंपीटिशन एंड एग्जीबिशन  अवार्ड-2020 के लिए मूर्ति कला के विशेषज्ञ प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार को चयनित किया गया है।डॉ राकेश कुमार को यह सम्मान 7 मई 2020 को स्वदेश संस्थान ,भारत ,सागर द्वारा प्रदान किया जायेगा। डॉ राकेश को मिलने वाले इस सम्मान पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित अनेक शिक्षक और अधिकारियों ने बधाई दी है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि   पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने ग्रामीण विकास और प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो अमरजीत सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो अमरजीत सिंह द्वारा जारी संदेश की वीडियो क्लिपिंग ऑनलाइन प्रसारित की गई। आई टी सेल के प्रभारी प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर/ वार्षिक प

ग्रामोदय के शिक्षक लॉक डाउन अवधि में अपने विषयों की बुक्स औऱ रिसर्च पेपर भी लिखे - प्रो गौतम, कुलपति

Image
ग्रामोदय के शिक्षक लॉक डाउन अवधि में अपने विषयों की बुक्स  औऱ  रिसर्च पेपर भी लिखे - प्रो गौतम, कुलपति चित्रकूट,24 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेशचंद्र गौतम ने आज रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को सुझाया कि लॉक डाउन अवधि का प्रयोग ऑनलाइन क्लासेस , प्रैक्टिकल आदि के साथ साथ क्रिएटिव कामों में भी किया जाय।प्रो गौतम ने सुझाव दिया कि अपने अपने विषय और पाठ्यक्रम से संबंधित बुक्स और रिसर्च पेपर  राइटिंग  का  काम किया जाय।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण यूनिवर्सिटी  वर्क फ्रॉम होम का अभिलेखीकरण भी व्यक्तिगत स्तर पर किया जाय। वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रो गौतम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से विश्वविद्यालय का कार्य ठीक ढंग से कर रहे हैं।उन्होंने संचालित सभी पाठ्यक्रमों के प्रश्न बैंक और प्रश्न पत्रों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सहभागी अधिष्ठताओ और निदेशकों से अभी तक पाठ्यक्रम वार सम्पन्न  ऑनलाइन क्लासेस और पाठ्यक्रम वार शेष क्लासेस क

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद लॉक डाउन समाप्ति के बाद होगी

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद लॉक डाउन समाप्ति के बाद होगी संकायाध्यक्ष / निदेशक विद्या परिषद का एजेंडा प्रारूप तैयार करें - कुलपति प्रो गौतम चित्रकूट,23 अप्रैल 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने सभी संकायों के संकायाध्यक्ष और निदेशकों को निर्देशित किया कि विद्या परिषद की आगामी बैठक के लिए संकाय और निदेशालय वार एजेंडा तैयार करने हेतु उपकुलसचिव (अकादमी) डॉ कुसुम कुमारी सिंह को  आवश्यक और संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं ।साथ ही कुलपति प्रो गौतम ने उपकुलसचिव को निर्देश दिए कि समस्त जानकारी संकलित कर एजेंडा प्रारूप अनुमोदन हेतु यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। कुलपति जी ने उक्त निर्देश ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये। जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के क्रम में डॉ विनोद शंकर सिंह ने प्रदत्तकार्य लेखन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।डॉ राकेश कुमार ने एम एफ ए के छात्रों को पोरट्रेट अध्ययन कराया।डॉ गणेश प्रसाद गुप्ता ने शरीर रचना क्रिया विज्ञान क

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश चित्रकूट, 23 अप्रैल 2020। ग्रामोदय विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश में युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। संकाय /निदेशालय वार तैयारियों की आज पृथक पृथक  समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के शिक्षको की बैठक में  अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ,प्रो आर सी त्रिपाठी,प्रो एस के चतुर्वेदी,डॉ वन्दना पाठक,डॉ वीरेन्द्र उपाध्याय,डॉ एस एस गौतम,डॉ एस के त्रिपाठी,डॉ साधना चौरसिया,डॉ नम्रता द्विवेदी,डॉ देवरस,डॉ वीरेन्द्र रजक,रविशंकर, गौरी शंकर, कु दीजिता,कु संगीता,संगम लाल ,राजेश पांडेय,अवध श्रीवास्तव, संतोष आदि ने उपस्थित रह कर  अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। कला संकाय की बैठक में प्रो योगेश कुमार सिंह,प्रो,वीरेंद्र कुमार व्यास,प्रो रघुवंश वाजपेयी, डॉ प्रसन्न पाटकर  आदि रहे। अभियांत्रिकी संकाय की बैठक में अधिष्ठाता डा आंजनेय पाण्डेय तथा दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र  के प्राचार्य इं. राजेश सिंहा सहित  इं के पी मिश्रा,इं वीरेंद्र गुप्ता, इं धर्मेंद्र सिं

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर ----           -----        ---     ------ चित्रकूट, 23 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश में युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।संकाय /निदेशालय वार तैयारियों की आज पृथक पृथक  समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के शिक्षको की बैठक में  अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ,प्रो आर सी त्रिपाठी,प्रो एस के चतुर्वेदी,डॉ वन्दना पाठक,डॉ वीरेन्द्र उपाध्याय,डॉ एस एस गौतम,डॉ एस के त्रिपाठी,डॉ साधना चौरसिया,डॉ नम्रता द्विवेदी,डॉ देवरस,डॉ वीरेन्द्र रजक,रविशंकर, गौरी शंकर, कु दीजिता,कु संगीता,संगम लाल ,राजेश पांडेय,अवध श्रीवास्तव, संतोष आदि ने उपस्थित रह कर  अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। कला संकाय की बैठक में प्रो योगेश कुमार सिंह,प्रो,वीरेंद्र कुमार व्यास,प्रो रघुवंश वाजपेयी, डॉ प्रसन्न पाटकर  आदि रहे। अभियांत्रिकी संकाय की बैठक में अधिष्ठाता डा आंजनेय पाण्डेय तथा दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र  के प्राचार्य इं. राजेश सिंहा सहित  इं क

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में पृथ्वी को नुकसान न पहुचाने का संकल्प

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में पृथ्वी को नुकसान न पहुचाने  का संकल्प। ऑनलाइन गतिविधियों ने यूनिवर्सिटी की नई पहचान बनाई। अध्ययन - अध्यापन सहित शिक्षक और विद्यार्थी कोरोना संकट के बचाव  और मदद में भी लगें। चित्रकूट,22 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने पृथ्वी को नुकसान न पहुचाने का संकल्प दिलाया।  ट्विटर, ईमेल, व्हाट्सएप और टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और स्नातक-परास्नातक स्तरीय  छात्र-छात्राओं ने कुलपति प्रो गौतम ने अपने संकल्प पत्र भरे। इस दौरान कुलपति जी ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी में  ही मानव जीवन की कल्पना की जा सकती है।  पृथ्वी में निवास करने वाली विश्व की  संम्पूर्ण मानव जाति का दायित्व बनता है कि वह पृथ्वी में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुँचाये।प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के नुकसान और उसके साथ छेड़छाड़ से पर्यावरनीय संकट उत्पन्न हो जायेगा। कुलपति प्रो गौतम ने अपने संदेश का एक

तुलसी पीठ के आचार्य रामचंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक जताया

Image
                   उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के पिताजी  स्व0 श्री आनंद सिंह बिष्ट को भावपूर्ण  श्रद्धाजंलि दि आचार्य रामचंद्रदास महाराज ने।   चित्रकूट, 20 अप्रैल 2020। जगद्गुरु पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य  के उत्तराधिकारी आचार्य श्री रामचंद्र दास महाराज ने कहा कि हम सबको योगी आदित्यनाथ जैसा विराट वटवृक्ष प्रदान करने वाले पूज्य योगी जी के पूज्य पिताजी श्री आनंद सिंह बिष्ट के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस संसार में जो आया है उसका जाना निश्चित है। व्यक्ति का शरीर नहीं उसके कार्य एवं कीर्ति महत्वपूर्ण होती है, और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस रत्न को भारतमाता कोे चरणों में समर्पित किया है अब वह व्यक्ति नहीं बल्कि वह देवतुल्य हो गए है।  मैं पूज्य जगद्गुरू रामभद्राचार्य  जी, तुलसीपीठ सेवा न्यास- चित्रकूट और  जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय- चित्रकूट एवं देश- विदेश में हमारे राघव परिवार के अनेक सदस्यों की ओर से उनको सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।  आचार्य रामचंद्र दास उतराधिकारी जगदगुरु रामभद्राचार्य चित्रकूट। शुभम राय त्रिपाठी #th

साधु-संतों ने दिया कोरोना से जीत का आशीर्वाद

Image
84 कोसी परिक्रमा के संतों एवं गृहस्थों तक पहुंच रही राशन एवं फलाहार सामग्री चित्रकूट के जंगलों में धूनी रमाकर नागा साधु भी कर रहे हैं लॉकडाउन का पालन चित्रकूट, 20 अप्रैल 2020।  अनादि काल से साधु-संतों द्वारा की जा रही 84 कोसी परिक्रमा के दौरान लाॅकडाउन के कारण काफी संख्या में देश के विभिन्न अंचलों से विभिन्न संप्रदायों के संतों और नागा साधुओं के साथ गृहस्थों का जत्था चित्रकूट के जंगल में अलग-अलग आश्रमों में रुका हुआ है। 24 तिथियों की पैदल यात्रा के साथ 252 किलोमीटर यानी चौरासी कोस चलकर यह संत आस्था और साधना पर आधारित इस परिक्रमा को पूर्ण करते हैं। 24 मार्च को यह परिक्रमा चित्रकूट में आकर पूर्ण तो हो गई, लेकिन 24 मार्च की रात्रि को वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक से हुए लॉक डाउन की घोषणा ने संतों की वापसी यात्रा को विराम दे दिया। कुछ जो नजदीक के स्थानों के थे, वह लॉक डाउन की सूचना पाते ही अपने गंतव्य को प्रस्थान हो गए। लेकिन जो दूरदराज के राज्यों से आए थे, उनमें से जो जहां था, वहीं रुक गया। बताते हैं इस यात्रा के संयम-नियम बहुत कठिन होते हैं।  ऐंसी गर

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथियों को लेकर विचार मंथन

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथियों को लेकर विचार मंथन मई में परीक्षा और जून में परिणाम की कार्य योजना प्रस्तुत करें - कुलपति प्रो गौतम चित्रकूट,20 अप्रैल 2020। लॉक डाउन के कारण  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित  रेगुलर ऑनलाइन क्लासेस के प्रगति की समीक्षा करते हुए आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक क्लासेस पूर्ण करते हुए मई माह ने परीक्षा और जून माह में मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने की व्यवहारिक  कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें।प्रो गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से विद्यार्थियों के कैरियर चुनने और परीक्षा परिणाम में बिलम्ब न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए पूर्व निर्धारित अवधि में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जानी चाहिए।प्रयास यह हो कि परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को  ऑनलाइन परिणाम उपलब्ध हो। परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम को लेकर आज कृषि, विज्ञान, कला, प्रबंधन तथा प्रौद्योगिकी संकाय के डीन के साथ कुलपति प्रो गौतम ने रेगुलर पाठ्यक्रमो की परीक्षा से संबंधित संभ

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोना संकट के खिलाफ जनजागरूकता की ऑनलाइन पहल

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी द्वारा  कोरोना संकट के खिलाफ जनजागरूकता की ऑनलाइन पहल। ऑनलाइन क्लासेस  वर्कलोड के आधार पर  एनुअल सेल्फ़ अस्सिसमेन्ट प्रमाणित हो - कुलपति प्रो गौतम चित्रकूट,19 अप्रैल 2020। लॉक डाउन अवधि में में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित ऑनलाइन क्लासेस की निरंतरता को कायम रखने के लिए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने अधिष्ठताओ एवं निदेशकों को  निर्देश दिये हैं कि विद्यार्थियों का सैद्धांतिक और प्रायोगिक  पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिए समय सारणी के अनुरूप  नियमित एवं स्थायी शिक्षको के साथ साथ गेस्ट टीचर्स का वर्कलोड सुनिश्चित किया जाय।साथ ही संकायाध्यक्ष के माध्यम से क्रियान्वित ऑनलाइन क्लासेस  का दैनिक विवरण प्रभारी आई टी सेल को भेजे ताकि वे निर्देशानुसार राजभवन और शासन को नियमित जानकारी उपलब्ध कराकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भी अपलोड कर सकें। कुलपति प्रो गौतम ने कहा कि यूजीसी, राजभवन और शासन द्वारा माँगी गई जानकारी विषयक प्राप्त पत्रों को आई टी सेल के प्राप्त कर सकते हैं।कुलपति प्रो गौतम ने जोर द

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चित्रकूट,13 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक और  अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन  बैठक की।इस अवसर पर कुलपति प्रो गौतम ने निर्देशित किया कि पाठ्यक्रम और सिलेबस   प्रश्नपत्र वार प्रश्न बैंकों को तैयार कर सभी संभावित मीडिया के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया जाय। व्हाट्स अप, गूगल कक्षाओ, ईमेल आदि के जरिए  प्रत्येक अध्याय से न्यूनतम 5-7 प्रश्न तथा प्रति विषय 100 प्रश्न भेजना सुनिश्चित करें।   कुछ प्रश्न हर सप्ताहांत में छात्रों को हल करने के लिए दिए जाने चाहिए।उन्होंने निर्देश दिए कि  परिणाम तैयारी पर निर्णय एक-दो  दिनों में लेकर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाय।साथ ही वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप कारण घोषित लॉक डाउन    के दौरान सरकार के निर्देशों का सभी को सच्ची भावना और ईमानदारी  से पालन करना चाहिए।आवाहन किया कि इस  विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कक्षाओं में किसी अन्य संस्थान से पीछे नहीं रहना

ऑनलाइन क्लासेज से विद्यार्थियों जुडाव

Image
ग्रामोदय के कुलपति प्रो गौतम ने महामहिम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन को जन्म दिन की बधाई दी।  ऑनलाइन क्लासेज से विद्यार्थियों  जुडाव। चित्रकूट,12 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन के जन्म दिन पर उन्हें बधाई दी है। विश्वविद्यालय के ट्विटर के माध्यम से ग्रामोदय परिवार की ओर से महामहिम राज्यपाल को  प्रेषित बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कुलपति प्रो गौतम ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों का आवाहन किया है कि वे महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति की भावना तथा प्रेरणा के अनुरूप लॉक डाउन की अवधि का उपयोग ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने औऱ विद्यार्थियों को अपेछित मार्गदर्शन देने में करें।इस आशय की जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने दी है। #ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का ऑन लाईन पाठ्यक्रम से तेजी के साथ जुड़ाव बढ़ रहा है। दीन दयाल उपाध्याय कौशल शिक्षा केन्द्र के प्राचार्य इंजी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया के बी वोक और एम वोक की ऑनलाइन क्

Vice Chancellor of Gramoday, Prof. Gautam, congratulated His Excellency Governor Mr. Lal G. Tandon on his birthday.

Image
 Vice Chancellor of Gramoday, Prof. Gautam, congratulated His Excellency Governor Mr. Lal G. Tandon on his birthday.   Students connected to online classes.  Chitrakoot, 12 April 2020.  Vice-Chancellor of Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodaya University, Prof. Naresh Chandra Gautam has congratulated His Excellency the Governor of Madhya Pradesh and the Chancellor, Mr. Lal G. Tandon on his birthday.  Giving congratulations and best wishes to His Excellency the Governor on behalf of the Gramodaya family through the university's Twitter, Vice Chancellor Prof. Gautam has called upon the university professors to use the lock down period in line with the spirit and inspiration of His Excellency the Governor and Chancellor.  Through completing the course of the students and giving the required guidance to the students  Public relations officer Jai Prakash Shukla has given this information.  # Gramodaya University students are increasingly getting involved with online courses.

दीनदयाल शोध संस्थान के स्वावलम्बन केंद्रों पर हो रहे जागरूकता के प्रयास

Image
दीनदयाल शोध संस्थान के स्वावलम्बन केंद्रों पर हो रहे जागरूकता के प्रयास कई गांवों में संपूर्ण लॉकडाउन, बारी-बारी से ग्रामवासी कर रहे पहरेदारी चित्रकूट, 11 अप्रैल 2020।  देशभर में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाॅकडाउन का पालन कराने को शासन-प्रशासन पूरी ताकत से लगा हुआ है। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो नियम कायदों को ताक पर रखकर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर कई संस्थाएं, संगठन और समाजसेवियों के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे ही प्रयास चित्रकूट एवं मझगवां जनपद के वे गांव जहां दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से स्वावलंबन की गतिविधियां संचालित की जाती है, ऐसे 108 स्वावलंबन केंद्रों की 512 ग्राम आबादियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। दीनदयाल शोध संस्थान के समाज शिल्पी दंपत्ति तथा स्वावलंबन केंद्रों के ग्राम संयोजक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम के सरपंच सचिव के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं संस्थान के सहयोगी

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ऑन लाइन क्लासेस के प्रति विद्यार्थियों में भारी उत्साह

Image
ग्रामोदय  विश्वविद्यालय की ऑन लाइन क्लासेस के प्रति विद्यार्थियों में भारी उत्साह चित्रकूट,11 अप्रैल 2020। विश्वव्यापी कोरोना वायरस आपदा के कारण लॉक डाउन के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में बंदी धोषित कर दी गई है। बावजूद इसके महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन की प्रेरणा और  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व / मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को  निर्धारित समय में पूर्ण करने और सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत अनिवार्य प्रदत्तकार्यो को संम्पन्न कराने के लिए पाठ्यक्रम वार ऑन लाइन क्लास प्रारंभ कर दी गई है।  कुलपति प्रो गौतम ने कला, प्रबंधन, विज्ञान, अभियांत्रिकी और कृषि संकाय के अधिष्ठताओ को निर्देश दिए कि छात्रों के प्रोजेक्ट वर्क पर संबंधित शिक्षकों को समय-समय पर उपयुक्त प्रोत्साहन दिया जाय।  विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शिक्षकों द्वारा पठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था हेतु प्रभारी आईटी सेल को प्रो गौतम द्वारा निर्देशित किया गया।  विश्वविद्यालय द्वारा  किए  जा रहे सामुदायिक

कुलपति प्रो गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्क टू होम गतिविधियों की समीक्षा की

Image
कोरोना वायरस आपदा लॉक डाउन के दौरान  ग्रामोदय यूनिवर्सिटी का नवाचार  कुलपति प्रो गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्क टू होम गतिविधियों की समीक्षा की। चित्रकूट, 10 अप्रैल। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने आज रजत जयंती भवन में स्थित अपने आवास सह कैम्प कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के  जरिए  विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस आपदा के सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन अवधि में की जा रही वर्क टू होम गतिविधियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित अधिष्ठताओ, विभाग प्रमुखों, अनुभाग प्रभारियों  तथा वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि विश्व व्यापी कोरोना आपदा के कारण लॉक डाउन की स्थिति में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को संचालित करने हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया के माध्यमों का प्रभावी प्रयोग करते हुए  गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी पाठ्यक्रम पूर्ण किये जाय। प्रो गौतम ने  करोना  वायरस आपदा के बचाव के लिये  जागरूकता पैदा