ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग







ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के कुलपति ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

चित्रकूट,13 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक और  अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन  बैठक की।इस अवसर पर कुलपति प्रो गौतम ने निर्देशित किया कि पाठ्यक्रम और सिलेबस
  प्रश्नपत्र वार प्रश्न बैंकों को तैयार कर सभी संभावित मीडिया के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया जाय। व्हाट्स अप, गूगल कक्षाओ, ईमेल आदि के जरिए  प्रत्येक अध्याय से न्यूनतम 5-7 प्रश्न तथा प्रति विषय 100 प्रश्न भेजना सुनिश्चित करें।
  कुछ प्रश्न हर सप्ताहांत में छात्रों को हल करने के लिए दिए जाने चाहिए।उन्होंने निर्देश दिए कि
 परिणाम तैयारी पर निर्णय एक-दो  दिनों में लेकर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाय।साथ ही वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप कारण घोषित लॉक डाउन
   के दौरान सरकार के निर्देशों का सभी को सच्ची भावना और ईमानदारी  से पालन करना चाहिए।आवाहन किया कि इस
 विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कक्षाओं में किसी अन्य संस्थान से पीछे नहीं रहना चाहिए और प्रत्येक संकाय के शिक्षक और कर्मचारी को इसके लिए  पूरी दृढ़ता और उत्साह के साथ काम करना चाहिए। आई टी सेल के प्रभारी प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि आज नियमित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विश्वविद्यालय के 22 शिक्षक और अधिकारियों ने सहभागिता कर अपने विचार रखें और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।आई टी सेल प्रभारी के अनुसार  पी एच डी क्लासेस के संचालन के संबध में शोध निदेशालय के निदेशक प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत किया है।कुलपति के अनुमोदनोपरांत पी एच डी की ऑनलाइन क्लासेस भी प्रारंभ कर दी जाएगी। यू जी एवं पी जी पाठ्यक्रम के संचालित ऑनलाइन क्लासेस के क्रम में प्रो जे के गुप्ता, प्रो आर सी त्रिपाठी, डॉ सीताशरण गौतम,इंजी राजेश कुमार सिंहा, डॉ प्रसन्न पाटकर, आदि ने अपनी कक्षा के विवरण के साथ छात्रों की ओर से मिले फीडबैक की जानकारी दी।लॉक डाउन के कारण यूनिवर्सिटी की केंद्रीय लाइब्रेरी बंद होने के कारण केंद्रीय पुस्तकालय प्रभारी प्रो रघुबंश बाजपेयी ने विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए प्रत्येक दिन राष्ट्रीय और छेत्रीय प्रमुख समाचार पत्रों का ई स्वरूप भेजने का नवाचार प्रारंभ किया है। कुलपति प्रो गौतम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में डॉ अजय कुमार, प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमर जीत सिंह, प्रो वाई के सिंह, प्रो डी पी राय,डॉ आंजनेय पांडेय, प्रो शशि कांत त्रिपाठी ,प्रो भरत मिश्रा प्राध्यापक गण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।यह जानकारी जय प्रकाश शुक्ल जन सम्पर्क अधिकारी ने दी है।



शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य