ग्रामोदय के अधिकारियों - शिक्षकों की वी सी में सहभागिता अनिवार्य - कुलपति प्रो गौतम




ग्रामोदय के अधिकारियों - शिक्षकों की  वी सी में सहभागिता अनिवार्य - कुलपति प्रो गौतम 

चित्रकूट, 28 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने बताया है कि प्रदेश और केंद्र सरकार तथा राजभवन के निर्देशों के अनुपालन में संकाय, विभाग और पाठ्यक्रम वार अपेछित जानकारी भेज दी गई है। 30 अप्रैल तक सभी क्लासेस  पूर्ण कर ली जायेगी। विद्यार्थियों द्वारा निर्दिष्ट प्रदत्तकार्य पूर्ण किये जा रहे है। प्रश्न बैंक  भी उपलब्ध करा दिये गए हैं। इंटरनल और एक्सटर्नल एग्जाम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। शासन और राजभवन का निर्णय मिलते ही परीक्षा तिथियां घोषित कर दी जायेगी। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने अपनी रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए हैं कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रभारी, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक दिन प्रातः 10.30 बजे से होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में  अनिवार्य रूप में सहभागिता करें।विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कुलपति प्रो गौतम ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिवर्सिटी वर्क फ्रॉम होम के रूप में प्रत्येक दिन की जाती है।निर्धारित समय और पूरे अनुशासन के साथ संबंधित स्टॉफ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहभागिता के अवसर और सुविधा उपलब्ध कराई जाय। कुलपति प्रो गौतम ने छात्रों ने हित और कैरियर को ध्यान में रखकर निर्धारित समय में काम पूरा किया जाय।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ऑन लाइन क्लासेस के संबंध में विद्यार्थियों से फीडबैक भी प्राप्त करें और उसका अभिलेखीकरण अनिवार्यता के साथ किया जाय।
 पाठ्यक्रमवार सतत संचालित क्लासेस के क्रम में शोध निदेशालय के निदेशक प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पी एच डी पाठ्यक्रम से संबंधित ऑनलाइन क्लासेस सतत रूप से चल रही हैं।   प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह ने प्रोजेक्ट मैनजमेंट के मॉडल प्रश्न बैंक  प्रारूप ऑनलाइन उपलब्ध कराया। विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी  ने इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, प्रो आर सी त्रिपाठी ने सेक्सुअल रिप्रोडक्शन एंड लाइफ सायकल ऑफ ओबेलिया,  प्रो यस के चतुर्वेदी ने राइटिंग एंड एडिटिंग प्रस्तुति बताया। कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ योगेश कुमार सिंह ने शैक्षिक पर्यावरण, डॉ नीलम चौरे ने लोकप्रशासन में स्टॉफ व सूत्र की आवश्यकता ,  डॉ विनोद शंकर सिंह ने  निवास छेत्र के निकट ही  प्रोजेक्ट वर्क पूरा कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक कार्य के रूप सीतापुर रुरल में मास्क पहनाया। डॉ अभय कुमार वर्मा ने क्रिएशन वर्क के अंतर्गत  नो कोरोना और नो स्मोकिंग के पोस्टर बनवाया।डॉ कमलेश कुमार थापक ने सायबर रिस्क एंड मिटिगेशन कॉन्फ्रेंस में सहभागिता की। आधुनिक संस्कृत के गद्य साहित्य के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डाला। डॉ ललित कुमार सिंह ने हिंदी साहित्य की क्लास ली।डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने पुस्तकों के रखरखाव की प्रक्रिया को बताया।डॉ प्रसन्न पाटकर ने प्रदत्तकार्य और लघु शोध प्रबंध लेखन कराया।प्रबंधन संकाय की वंदना सेन ने टोटल क्वालिटी मैनजमेंट स्टेप,  अमित मिश्रा ने आई टी एप्पलीकेशन, डॉ संतोष अरसिया ने प्रिंसिपल ऑफ कंट्रोलिंग एंड टेक्निक्स ,प्रदीप सिंह ने बिज़नेस ऑर्गनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन,,कृषि संकाय के प्रो जे के गुप्ता व अंकित सोनी ने पी पी टी और वीडियो क्लासेस ली।डॉ गणेश गुप्ता ने योग की प्रायोगिक और सैद्धान्तिक क्लास ली। डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने पशु प्रजनन प्रक्रिया बताया।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य