ग्रामोदय के शिक्षक लॉक डाउन अवधि में अपने विषयों की बुक्स औऱ रिसर्च पेपर भी लिखे - प्रो गौतम, कुलपति
ग्रामोदय के शिक्षक लॉक डाउन अवधि में अपने विषयों की बुक्स औऱ रिसर्च पेपर भी लिखे - प्रो गौतम, कुलपति
चित्रकूट,24 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेशचंद्र गौतम ने आज रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को सुझाया कि लॉक डाउन अवधि का प्रयोग ऑनलाइन क्लासेस , प्रैक्टिकल आदि के साथ साथ क्रिएटिव कामों में भी किया जाय।प्रो गौतम ने सुझाव दिया कि अपने अपने विषय और पाठ्यक्रम से संबंधित बुक्स और रिसर्च पेपर राइटिंग का काम किया जाय।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण यूनिवर्सिटी वर्क फ्रॉम होम का अभिलेखीकरण भी व्यक्तिगत स्तर पर किया जाय।
वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रो गौतम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से विश्वविद्यालय का कार्य ठीक ढंग से कर रहे हैं।उन्होंने संचालित सभी पाठ्यक्रमों के प्रश्न बैंक और प्रश्न पत्रों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सहभागी अधिष्ठताओ और निदेशकों से अभी तक पाठ्यक्रम वार सम्पन्न ऑनलाइन क्लासेस और पाठ्यक्रम वार शेष क्लासेस की जानकारी प्राप्त की।प्राप्त जानकारी को संग्रहीत कर प्रभारी आई टी सेल प्रो भरत मिश्रा को प्रदान करने हेतु अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी के संयोजन में गठित अधिष्ठताओ / निदेशकों की उच्च स्तरीय समिति को दायित्व सौंपा।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सतत संचालित ऑनलाइन क्लासेस के क्रम में आज डॉ अभय कुमार वर्मा ने बी एफ ए के छात्र तरुण बाग से कोरोना की थीम पर फ्री लॉन्स वर्क तथा डॉ प्रसन्न पाटकर ने राहुल वर्मा से आज के संदर्भ में ग़ांधी जी के तीन बंदर पेंटिंग वर्क कराया।प्रो आर सी त्रिपाठी ने इंटोमोलॉजी , डॉ गणेश गुप्ता ने प्रायोगिक योग,डॉ ललित कुमार सिंह ने हिंदी के कार्यालयीन कामों में प्रयोग और हिंदी साहित्य ,प्रो जे के गुप्ता व डॉ अंकित सोनी ने ,डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा ने पातंजलि योग दर्शन व योग चिकित्सा अध्ययन, आडियो वीडियो लेक्चर,डॉ संतोष अरसिया ने मार्केटिंग मैनेजमेंट, डॉ जय शंकर मिश्रा ने सेमिनार प्रिपरेशन, डॉ विजय सिंह परिहार ने व्यष्टि अर्थशास्त्र, डॉ अशोक दुबे ने पातंजलि योग और चेतना, डॉ आर के श्रीवास्तव ने स्वस्थ भारत, डॉ विनोद शंकर सिंह ने असाइनमेंट लेखन, डॉ उमेश कुमार शुक्ल ने पशुपालन और प्रबंधन विषय पर ऑडियो लेक्चर, डॉ सूर्यप्रकाश शुक्ल ने भारतरत्न नाना जी देशमुख के ग्रामीण विकास कार्यों की ऑडियो क्लिप सुनाई।डॉ रवि चौरे ने सोलर मिशन को बताया।
शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment