ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद लॉक डाउन समाप्ति के बाद होगी


ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद लॉक डाउन समाप्ति के बाद होगी

संकायाध्यक्ष / निदेशक विद्या परिषद का एजेंडा प्रारूप तैयार करें - कुलपति प्रो गौतम

चित्रकूट,23 अप्रैल 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने सभी संकायों के संकायाध्यक्ष और निदेशकों को निर्देशित किया कि विद्या परिषद की आगामी बैठक के लिए संकाय और निदेशालय वार एजेंडा तैयार करने हेतु उपकुलसचिव (अकादमी) डॉ कुसुम कुमारी सिंह को  आवश्यक और संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं ।साथ ही कुलपति प्रो गौतम ने उपकुलसचिव को निर्देश दिए कि समस्त जानकारी संकलित कर एजेंडा प्रारूप अनुमोदन हेतु यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। कुलपति जी ने उक्त निर्देश ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये।
जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के क्रम में डॉ विनोद शंकर सिंह ने प्रदत्तकार्य लेखन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।डॉ राकेश कुमार ने एम एफ ए के छात्रों को पोरट्रेट अध्ययन कराया।डॉ गणेश प्रसाद गुप्ता ने शरीर रचना क्रिया विज्ञान के योगिक परिपेक्ष्य में नोट्स दिये।डॉ राजेश त्रिपाठी ने  समाजविज्ञान की रिसर्च मेथोडोलॉयजी का अध्ययन कराया।डॉ अशोक दुबे ने स्पॉट पेंटिंग ,डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्र ने वर्चुअल ज़ूम ,प्रो आर सी त्रिपाठी ने बायो साइंस, डॉ के के थापक ने संस्कृत का रोजगार में योगदान को बताया।प्रो जे के गुप्ता ने एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स पर प्रकाश डाला।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य