ग्रामोदय के समाजकार्य प्राध्यापक ने 90 मास्क वितरित किए
लॉक डाउन समाप्ति के बाद ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के संचालन की कार्ययोजना तैयार
प्रत्येक कार्यालय में सेनेटाइजर की बोतल और साबुन रखें -प्रो गौतम कुलपति
पत्रकारिता के विद्यार्थी ने डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन किया।
ऑनलाइन क्लासेस का सतत संचालन
ग्रामोदय के समाजकार्य प्राध्यापक ने 90 मास्क वितरित किए
चित्रकूट, 27 अप्रैल 2020। विश्वव्यापी कोरोना वायरस संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा घोषित लाॅक डाउन का उपयोग महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रशासन के साथ साथ शिक्षाक, अधिकारी , कर्मचारी, शोधार्थी, यू जी - पी जी के विद्यार्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहे है। आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने रुटीन वीडियो कॉफ्रेसिंग के दौरान निर्देशित किया है लॉक डाउन समाप्ति के बाद जब यूनिवर्सिटी खुले तो प्रत्येक कार्यालय कक्ष में हैंड सेनेटाइजर की एक एक बोतल और साबुन की टिकिया अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाय। कैम्पस में उपस्थित प्रत्येक स्टाफ के पास छोटी शीशी सेनेटाइजर, छोटी साबुन उसकी टेबल अथवा जेब में होना चाहिए। मुँह और नाक को ढकने वाले मास्क का कार्यालय में उपयोग और मानक के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्यालयीन कार्यों को संपन्नता की अनुमति दी जायेगी। कैम्पस में प्रवेश मास्क पहनकर आने वाले को ही मिलेगी।कार्यालय कक्ष में अनावश्यक उपस्थिति पूर्णतया वर्जित रहेगी। कुलपति प्रो गौतम ने निर्देश दिये कि स्थानीय नगर पालिका परिषद से अनुरोध कर यूनिवर्सिटी कैंपस और कार्यालयों /संकायों/विभागों को सेनेटाइज कराया जाय ताकि लॉक डाउन की समाप्ति और शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय की गतिविधियां सामान्य ढंग से संचालित हो सके।कुलपति प्रो गौतम ने इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिये क्रय अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अभियंता रमाकांत त्रिपाठी और प्रभारी यांत्रिक इकाई सी पी बस्तानी को अधिकृत किया है।
जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन अध्यापन के लिए सतत ऑनलाइन क्लासेज के साथ संम्पूर्ण संलग्नता के कारण अनेक विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की प्रेरणा से नए नए कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थी शुभम राय त्रिपाठी ने अपने प्राध्यापक और जनसंचार वैज्ञानिक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास के निर्देशन में प्रभावी लेखन के मानकों का ज्ञानार्जन कर शासन-प्रशासन , स्वयंसेवी संगठनों तथा स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे स्वेच्छा सेवा कार्यों और कोरोना संकट से बचाव के लिये जन जागरूकता कार्यो का ऑनलाइन अभिलेखीकरण किया जा रहा है। जन संचार विद्यार्थी श्री त्रिपाठी ने चित्रकूट के कस्बाई क्षेत्र, ग्रामीण इलाका , वनांचल , पहाड़ों के ऊपर बसी आबादी , दुर्गम मार्गो के अगल-बगल रहने वाले लोगों के मध्य किए जा रहे सेवा कार्यों को सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं। कुलपति प्रो गौतम ने जन संचार विद्यार्थी श्री त्रिपाठी की सराहना की है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि लाॅक डाउन अवधि में संग्रहित इस डिजिटल मैटर का उपयोग कोविड-19 से संबंधित शोध कार्यों में शोधकर्ता कर सकेगें। उल्लेखनीय है कि श्री त्रिपाठी गांव गांव जाकर लोगों को स्थानीय समाजसेवियों के माध्यम से भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग भी कर रहें हैं। जिसकी सराहना जन सामान्य भी कर रहा है।
पाठ्यक्रम वार ऑनलाइन क्लासेस सतत संचालित किये जा रहे हैं। विज्ञान संकाय के प्रो आर सी त्रिपाठी ने आपदा प्रबंधन और विज्ञान तथा प्रो यस के चतुर्वेदी ने कोरोना के बचने के लिए उपाय के रूप में दो गज दूरी को उपयोगी बताया। कला संकाय की डॉ नीलम चौरे और डॉ विनोद शंकर सिंह ने सोशल मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से एम यस डब्ल्यू के विद्यार्थियों को निर्देश दिये कि अपने कि अपने अपने निवास छेत्र के निकट ही अपना प्रोजेक्ट वर्क पूरा कर उपलब्ध करवाए। डॉ अभय कुमार वर्मा ने क्रिएशन वर्क के अंतर्गत नो कोरोना और नो स्मोकिंग के पोस्टर बनवाया।डॉ कमलेश कुमार थापक ने महामारी के कारण -निवारण और आधुनिक संस्कृत के गद्य साहित्य पर वैशिष्ट्य पर प्रकाश डाला। डॉ ललित कुमार सिंह ने हिंदी साहित्य की क्लास ली।डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना वायरस से निदान में भारतीय परंपरागत औषधि की ऑडियो क्लिप जारी की तथा होम वर्क में आवश्यक सावधानी बरतने का ज़िक्र किया।।डॉ प्रसन्न पाटकर ने सकारात्मक और रचनात्मक विचारों पर आधारित चित्र का सृजन कराया।प्रबंधन संकाय की वंदना सेन ने टोटल क्वालिटी मैनजमेंट स्टेप, अमित मिश्रा ने आई टी एप्पलीकेशन, डॉ संतोष अरसिया ने नेचर एंड प्रोसेस ऑफ कंट्रोलिंग, प्रदीप सिंह ने बिज़नेस कम्युनिकेशन,कृषि संकाय के प्रो जे के गुप्ता व अंकित सोनी ने पी पी टी और वीडियो क्लासेस ली।
सामुदायिक कार्य के अंतर्गत समाज कार्य यूनिट प्राध्यापक डॉ विनोद शंकर सिंह द्वारा स्थानीय समुदाय में कोरोना से बचाव हेतु मास्क का वितरण 90 परिवारों में किया गया ।
शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment