ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथियों को लेकर विचार मंथन



ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथियों को लेकर विचार मंथन

मई में परीक्षा और जून में परिणाम की कार्य योजना प्रस्तुत करें - कुलपति प्रो गौतम

चित्रकूट,20 अप्रैल 2020। लॉक डाउन के कारण  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित  रेगुलर ऑनलाइन क्लासेस के प्रगति की समीक्षा करते हुए आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक क्लासेस पूर्ण करते हुए मई माह ने परीक्षा और जून माह में मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने की व्यवहारिक  कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें।प्रो गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से विद्यार्थियों के कैरियर चुनने और परीक्षा परिणाम में बिलम्ब न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए पूर्व निर्धारित अवधि में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जानी चाहिए।प्रयास यह हो कि परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को  ऑनलाइन परिणाम उपलब्ध हो। परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम को लेकर आज कृषि, विज्ञान, कला, प्रबंधन तथा प्रौद्योगिकी संकाय के डीन के साथ कुलपति प्रो गौतम ने रेगुलर पाठ्यक्रमो की परीक्षा से संबंधित संभावनाओ और समस्याओं पर विचार विमर्श किया। दूरवर्ती पाठ्यक्रमो ,सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रमों , कम्युनिटी कॉलेज पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों के निदेशकों , कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव आदि  से भी चर्चा की। कुलपति जी ने कहा कि लॉक डाउन की परिस्थितियों के चलते प्रत्येक जानकारी ऑनलाइन और सर्बसुलभ होनी चाहिए क्योंकि अभी लॉक डाउन की अवधि 03 मई 2020 तक सरकार द्वारा निर्धारित है।दूरवर्ती के उपकुलसचिव डॉ कमलेश थापक ने दूरवर्ती पाठ्यक्रमों में पंजीकृत लगभग 30 हजार विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा की योजना तैयार करने के लिए यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों से मार्गदर्शन की अपेक्षा की।
  डॉ ललित कुमार सिंह ने हिंदी साहित्य, डॉ विनोद कुमार सिंह ने प्रदत्तकार्य लेखन,प्रो जयंत कुमार गुप्ता और अंकित सोनी ने कृषि अर्थशास्त्र, डॉ आरासिया ने  मार्केटिंग मैनेजमेंट व प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट की ऑनलाइन क्लासेस ली। डॉ कमलेश कुमार थापक ने संस्कृत के विद्यार्थियों के साथ रूपरेखात्मक विमर्श किया। डॉ जय शंकर मिश्रा ने क्लासेस का  टाईमटेबल प्रस्तुत किया। डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना संकट में बचाव के उपायों को मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रेक्टिकल कोर्स में अंगीकृत करने का सुझाव दिया। डॉ प्रसन्न पाटकर ने चित्रकलाओं के कैरियर के महत्व और डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्र ने माइज़े वर्कशॉप के ऑनलाइन संचालन की जानकारी दी। इंजी सी पी बस्तानी ने हैड्रोलिक स्ट्रक्चर एवं स्टेबिलिटी ऑफ ग्रैविटी डैम की क्लासेस ली।डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय ने एम बी ए के छात्रों की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की क्लासेस ली।यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने दी है।


शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य