आचार्य रामचंद्र दास ने चित्रकूट के गौघाट मे संतों को राशन सामग्री वितरण किया
आचार्य रामचंद्र दास ने चित्रकूट के गौघाट मे संतों को राशन सामग्री वितरण किया ।
चित्रकूट, 29 अप्रैल 2020। जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय के संस्थापक /आजीवन कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी की प्रेरणा व संकल्प से श्रीतुलसीपीठ आश्रम से पूडी सब्जी 1000 परिवार को व कचा राशन का 500 पैकेट तैयार कर चित्रकूट के गौघाट मे संतों सहित गरीब परिवार को दिया गया। देश - भर में लाकडाउन हुआ है खुद संत रामभद्राचार्य जी महाराज आगे बढ़ - कर गरीब परिवारों को मदद कर रहे हैं। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं भुखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना तुलसी पीठ आश्रम अन्न उपलब्ध करा रहा है। चित्रकूट परिक्षेत्र मे ऐसे महान संत हैं जो कि कभी भी अपने मठ - मंदिर से बाहर नहीं निकलते थे। लेकिन आज वैश्विक विपदा मे आचार्य रामचंद्र दास हर मोड पर खडे हैं ।उनके मन मे गरीब परिवार कोई भी भुखे नहीं सोए , वो हमेशा फोन में जानकारी हासिल कर राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराते हैं। आचार्य रामचंद्र आगे आकर नित्य - प्रति लोगों को भोजन , राशन वितरण कर रहे हैं। इस कार्य में आचार्य रामचंद्र दास के साथ में लगातार दिब्यांग विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डा0 मनोज पांडेय , चिकित्सा अधिकारी डा0 सचिन उपाध्याय , संजय त्रिपाठी ,राजेश पटेल तुलसीपीठ आश्रम से हिमांशु त्रिपाठी , गंगा प्रसाद पांडेय आदि मानव सेवा में लगे हुए हैं। उक्त आशय की जानकारी दिब्यांग विश्वविद्यालय के पीआरओ एस0 पी0 मिश्रा ने दी।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
बहुत सुंदर कार्य
ReplyDelete