कुलपति प्रो गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्क टू होम गतिविधियों की समीक्षा की






कोरोना वायरस आपदा लॉक डाउन के दौरान  ग्रामोदय यूनिवर्सिटी का नवाचार

 कुलपति प्रो गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्क टू होम गतिविधियों की समीक्षा की।

चित्रकूट, 10 अप्रैल। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने आज रजत जयंती भवन में स्थित अपने आवास सह कैम्प कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के  जरिए  विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस आपदा के सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन अवधि में की जा रही वर्क टू होम गतिविधियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित अधिष्ठताओ, विभाग प्रमुखों, अनुभाग प्रभारियों  तथा वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि विश्व व्यापी कोरोना आपदा के कारण लॉक डाउन की स्थिति में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को संचालित करने हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया के माध्यमों का प्रभावी प्रयोग करते हुए  गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी पाठ्यक्रम पूर्ण किये जाय। प्रो गौतम ने  करोना  वायरस आपदा के बचाव के लिये  जागरूकता पैदा करने वाली प्रमाणिक विषय वस्तु को संप्रेषित करने के भी  निर्देश दिए गए ।
 ऑन लाइन आयोजित  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस समीक्षा और चर्चा सत्र में कुलसचिव डॉ अजय कुमार, प्रोफेसर अमरजीत सिंह अधिष्ठाता प्रबंधन,प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी अधिष्ठाता विज्ञान, प्रोफेसर डी पी राय अधिष्ठाता कृषि , प्रो शशि कांत त्रिपाठी अधिष्ठाता छात्र कल्याण , प्रभारी आई टी सेल प्रो भरत मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ नीलम चौरे  , प्राचार्य दीनदयाल कौशल केंद्र इंजीनियर राजेश सिन्हा, शोध निदेशक प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी , उप कुलसचिव प्रशासन प्रो जयंत कुमार गुप्त , प्रभारी यांत्रिक इकाई एवं विधि अधिकारी इंजीनियर सीपी बस्तानी, क्रय अधिकारी एवं सहायक कुलसचिव विकास इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह एवं कुलपति के निजी सचिव डॉ जय प्रकाश तिवारी आदि अधिकारी सम्मलित रहे।इस दौरान  कुलपति प्रो गौतम  के दिशा निर्देशों तथा शैक्षणिक व्यवस्था को अत्याधुनिक ढंग से प्रभावी करने की संभावनाओं और उत्पन्न होने वाले किसी भी गतिरोध के निदान की प्रभावी रणनीति पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।चर्चा के मध्य विश्वविद्यालय के विद्द्वान प्राध्यापकों और अनुभवी अधिकारियों ने कोरोना आपदा के दौरान किये गए वर्क टू होम गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने अपने कार्यों की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी।
 कुलपति प्रो गौतम द्वारा संकाय अध्यक्षों से ऑनलाइन शैक्षणिक व्यवस्था के प्रगति के संदर्भ में सूचनाएं प्राप्त करने के बाद अपेछित आवश्यक निर्देश दिए ।  प्रभारी आई टी सेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के तकनीकी समन्यवक  प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र तथा छात्राएं संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के  दूरस्थ स्थलों पर रहते हैं ।माननीय कुलपति ने इसको

दृष्टिगत रखते हुए क्लासरूम ऐप के माध्यम से निश्चित समय सारणी में  कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश दिए ।साथ ही करोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उसके प्रभावी निदान तथा बचाव के लिए भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश शासन द्वारा संप्रेषित समस्त प्रमाणिक सूचनाओं को भी संप्रेषित करने का निर्देश प्रदान किया गया।



शुभम राय त्रिपाठी
thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश

ग्रामोदय विश्वविद्यालय डेरी की भूमिका पर एक जून को वर्चुअल संगोष्ठी करेगा