ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन क्लासेस की अभिभावकों द्वारा सराहना



ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन क्लासेस की अभिभावकों द्वारा सराहना।

कुलपति प्रो गौतम ने शैक्षणिक और कोरोना संकट के बचाव हेतु   की गई गतिविधियों पर आधारित वीडियो क्लिपिंग ऑनलाइन जारी की गई।

चित्रकूट , 26 अप्रैल 2020 । कोरोना आपदा के लॉक डाउन अवधि के दौरान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रही गुणवत्तापूर्ण  ऑनलाइन गतिविधियों की प्रशंसा अध्ययन कर विद्यार्थियों के अभिभावक भी कर रहे है।अभिभावकों और विद्यार्थियों की ओर से मिलने वाले फीडबैक से प्रभावित कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने संचालित ऑनलाइन क्लासेस की ऑडियो, वीडियो, पी डी एफ, गूगल क्लासरूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि क्लिपिंग का  समावेश करते हुए अपने मार्गदर्शक उद्बोधन का प्रजेंटेशन मैटेरियल ऑनलाइन निर्गत किया है। इस अभिनव प्रस्तुति में लॉक डाउन अवधि में किये गए अध्ययन-अध्यापन कार्यो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुलपति द्वारा प्रदत्त निर्देश भी प्रदर्शित किये गए है।कोरोना संकट से बचाव के उपाय, आरोग्य सेतु ऐप की डाऊनलोड करने, पी एम केअर फण्ड, मुख्यमंत्री राहत फण्ड में  राशि देने की अपील भी की गई है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि आज ऑनलाइन गतिविधियों के क्रम में, डॉ संतोष कुमार अरसिया ने मार्केटिंग मैनजमेंट, मुकेश झा ने इनकम टैक्स एंड इंटर नेशनल मार्केटिंग, वंदना सेन ने बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट एवं फॉर्म बिज़नेसमैनजमेंट,,प्रदीप सिंह ने बी काम नोट्स लेखन आदि की क्लासेस ली। डॉ अभय कुमार वर्मा ने  कोरोना वायरस थीम पर पेंसिल पोस्टर,पी डी एफ फ़ाइल में ललित कला के विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक कार्य बताया। डॉ ललित कुमार सिंह ने हिंदी साहित्य, प्रो आर सी त्रिपाठी इंटोमोलॉजी विशिष्टता और एकोलोसिकल अप्प्रोच ऑफ बिल बायोलॉजिकल कंट्रोल, प्रो जे के गुप्ता ने थ्योरी ऑफ इन्फ्लेशन एंड डीफ्लैशन,  फाइनेंस एंड एप्पलीकेशन, मार्केटिंग सरप्लस , डॉ विनोद शंकर सिंह ने प्रशिक्षण अनुभव प्रस्तुति, अंकित सोनी ने एग्रीकल्चर वीडियो लेक्चर, डॉ नीलम चौरे ने लोक प्रशासन की प्रकृति और छेत्र, डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने एल पी एम स्ट्रीम, डॉ के के थापक ने भवभूति के रस वैशिष्ट्य और संस्कृत साहित्य में उनके योगदान  ,डॉ जय शंकर मिश्रा ने पेपर टेक्सटाइल डिजाइन  औऱ डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने लाइब्रेरी वर्क आदि की ऑनलाइन क्लासेस ली। डॉ अशोक दुबे ने योग विषय के प्रश्न बैंक औऱ प्रदत्तकार्य के उत्तर तैयार करने तथाडॉ कुसुम कुमारी सिंह ने यू जी सी की परीक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य