ऑनलाइन राष्ट्रीय कला प्रतिस्पर्धा में सम्मान हेतु ग्रामोदय के डॉ राकेश के लिए चयनित



ऑनलाइन राष्ट्रीय  कला प्रतिस्पर्धा में सम्मान हेतु  ग्रामोदय के डॉ राकेश  के लिए चयनित

चित्रकूट, 25 अप्रैल 2020 ।लॉक डाउन के दौरान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा सतत संचालित ऑनलाइन गतिविधियों को पूरे देश में सम्मान मिल रहा है।ऑनलाइन नेशनल आर्ट कंपीटिशन एंड एग्जीबिशन  अवार्ड-2020 के लिए मूर्ति कला के विशेषज्ञ प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार को चयनित किया गया है।डॉ राकेश कुमार को यह सम्मान 7 मई 2020 को स्वदेश संस्थान ,भारत ,सागर द्वारा प्रदान किया जायेगा। डॉ राकेश को मिलने वाले इस सम्मान पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित अनेक शिक्षक और अधिकारियों ने बधाई दी है।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि  
पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने ग्रामीण विकास और प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो अमरजीत सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो अमरजीत सिंह द्वारा जारी संदेश की वीडियो क्लिपिंग ऑनलाइन प्रसारित की गई। आई टी सेल के प्रभारी प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षा के लिये परीक्षा नियंत्रक डॉ नीलम चौरे द्वारा दिये प्रस्ताव को कुलपति प्रो गौतम ने अनुमोदनोपरांत निर्देशित किया है है कि प्रस्ताव के अनुसार परीक्षा की तैयारियों में आवश्यक और अपेछित सहयोग प्रदान करें।ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रही ऑनलाइन गतिविधियों के क्रम में विज्ञान के प्राध्यापक प्रो सूर्य कांत चतुर्वेदी ने एम एस सी के विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रभाव आकलन से संबंधित ज्ञान का विस्तार ऑनलाइन किया।प्रो आर सी त्रिपाठी इंटोमोलॉजी विशिष्टता के योगदान का प्रैक्टिकल प्रदर्शन, डॉ अभय कुमार वर्मा ने बिज़नेस लॉ, डॉ संतोष कुमार अरसिया ने कॉन्सेप्ट ऑफ मैनजमेंट, मुकेश झा ने इंटरनेशनल मार्केटिंग, वंदना ने थर्राट्स ऑफ डाइवर्सिटी और फॉर्म बिज़नेस मैनेजमेंट ,अमित मिश्रा ने आई टी एप्पलीकेशन,प्रदीप सिंह ने बी काम नोट्स, अंकिता पाल ने व्यवसाय सांख्यकी ,डॉ अभय कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस पर पोस्टर डिज़ाइन ,कैंपेन वर्क, वर्ल्ड बुक्स डे राइटिंग,ग्राफिक वर्क   डॉ प्रसन्न पाटकर ने मुखाकृति चित्रण, प्राध्यापक ने  संस्कृत साहित्य की ऑनलाइन क्लासेस ली।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य