तुलसी पीठ के आचार्य रामचंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक जताया

                

  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के पिताजी  स्व0 श्री आनंद सिंह बिष्ट को भावपूर्ण  श्रद्धाजंलि दि आचार्य रामचंद्रदास महाराज ने।  


चित्रकूट, 20 अप्रैल 2020। जगद्गुरु पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य  के उत्तराधिकारी आचार्य श्री रामचंद्र दास महाराज ने कहा कि हम सबको योगी आदित्यनाथ जैसा विराट वटवृक्ष प्रदान करने वाले पूज्य योगी जी के पूज्य पिताजी श्री आनंद सिंह बिष्ट के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
इस संसार में जो आया है उसका जाना निश्चित है। व्यक्ति का शरीर नहीं उसके कार्य एवं कीर्ति महत्वपूर्ण होती है, और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस रत्न को भारतमाता कोे चरणों में समर्पित किया है अब वह व्यक्ति नहीं बल्कि वह देवतुल्य हो गए है। 
मैं पूज्य जगद्गुरू रामभद्राचार्य  जी, तुलसीपीठ सेवा न्यास- चित्रकूट और  जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय- चित्रकूट एवं देश- विदेश में हमारे राघव परिवार के अनेक सदस्यों की ओर से उनको सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।  आचार्य रामचंद्र दास उतराधिकारी जगदगुरु रामभद्राचार्य चित्रकूट।


शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य