ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर
----           -----        ---     ------
चित्रकूट, 23 अप्रैल 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश में युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।संकाय /निदेशालय वार तैयारियों की आज पृथक पृथक  समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के शिक्षको की बैठक में  अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ,प्रो आर सी त्रिपाठी,प्रो एस के चतुर्वेदी,डॉ वन्दना पाठक,डॉ वीरेन्द्र उपाध्याय,डॉ एस एस गौतम,डॉ एस के त्रिपाठी,डॉ साधना चौरसिया,डॉ नम्रता द्विवेदी,डॉ देवरस,डॉ वीरेन्द्र रजक,रविशंकर, गौरी शंकर, कु दीजिता,कु संगीता,संगम लाल
,राजेश पांडेय,अवध श्रीवास्तव, संतोष आदि ने उपस्थित रह कर  अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
कला संकाय की बैठक में
प्रो योगेश कुमार सिंह,प्रो,वीरेंद्र कुमार व्यास,प्रो रघुवंश वाजपेयी,
डॉ प्रसन्न पाटकर  आदि रहे।
अभियांत्रिकी संकाय की बैठक में अधिष्ठाता डा आंजनेय पाण्डेय तथा दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र  के प्राचार्य इं. राजेश सिंहा सहित  इं के पी मिश्रा,इं वीरेंद्र गुप्ता, इं धर्मेंद्र सिंह इं सी पी बस्तानी ,डॉ राकेश श्रीवास्तव ,इं राजेश खरिया, डॉ रविकांत श्रीवास्तव, इं अश्विनी दुग्गल , डॉ गोविंद सिंह,इं नीरज कुमार, इं नीरज सिंह,  इं हरगोविंद,इं विवेक सिंह, इं अपूर्वा साहू, इं एसपी द्विवेदी, मनीष तिवारी, मयंक राज, गीता पटेल रहे।
दूरवर्ती केंद्र की बैठक में  निदेशक प्रो वीरेंद्र व्यास, उपकुलसचिव डा कमलेश थापक के साथ रघुवंश प्रसाद, राम प्रकाश गुप्ता,विजय श्रीवास्तव,शैलादेशमुख,भगवानदास आदि मौजूद रहे।
 कृषि संकाय की बैठक में अधिष्ठाता प्रो देवप्रभाकर राय, प्रो जयंत कुमार गुप्ता,प्रो यच यस कुशवाहा, ,डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्रा, डॉ योगेंद्र कुमार सिंह,डॉ शिवशंकर सिंह आदि रहे।
प्रबंधन संकाय की बैठक में अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, प्रो नंदलाल मिश्रा, प्रो ब्रजेश कुमार उपाध्याय, डॉ विजय सिंह परिहार, डॉ सी पी गूजर, डॉ यस के अरसिया, डॉ अभय वर्मा, देवेंद्र पांडेय, डॉ राजेश त्रिपाठी आदि रहे।एग्जाम कंट्रोलर डॉ नीलम चौरे एवं उपकुलसचिव डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा व दुर्गेश कुमार पेड्रो को परीक्षा संबंधी नियम और परिनियम के कड़ाई से पालन के निर्देश कुलपति प्रो गौतम ने प्रदान किया। यह जानकारी कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने दी है।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य