Posts

Showing posts from October, 2021

07 दिवंगत कर्मचारियों के वारिसों को मिली नियमित अनुकंपा नियुक्ति

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय  परिवार में प्रसन्नता का माहौल 07 दिवंगत कर्मचारियों के वारिसों को मिली नियमित अनुकंपा नियुक्ति  वारिसों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कुलपति नेस्वयं उन्हें सौपा नियुक्ति पत्र 16 नवंबर तक नियुक्त कर्मियों को कार्यभार ग्रहण करना होगा चित्रकूट, 31 अक्टूबर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की सकारात्मक सोच के चलते ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पदस्थ रहे दिवंगत 07 कर्मचारियों के वारिसों को  नियमित अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम  की अध्यक्षता में पहली बार संपन्न 58 वे प्रबंध मंडल की बैठक  में लिए गए निर्णय के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार के नियमानुसार यह कार्यवाही की गई है। यह नियुक्ति कोरोना संक्रमण के दौरान दिवंगत शिक्षको और कर्मचारियों के  अधिकृत वारिसों की नियुक्ति के अलावा है। कुलपति प्रो गौतम ने अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले वारिसों को स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा और उनके उज्जवल भविष्य का कामना की। सभी ने कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम का हार्दिक आभार प्रक

पीएचडी प्रवेश हेतु साक्षात्कार के पूर्व रिक्त सीटों के लिए पुनः लिखित परीक्षा होगी

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की एमयससी कृषि और पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित पीएचडी प्रवेश हेतु साक्षात्कार के पूर्व रिक्त सीटों के लिए पुनः लिखित परीक्षा होगी नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में पुनः लिखित परीक्षा का निर्णय चित्रकूट 26 अक्टूबर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 - 21में एम यससी ( कृषि) पाठ्यक्रम और  पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो अमर जीत सिंह और अधिष्ठाता छात्र कल्याण  प्रो शशि कांत त्रिपाठी ने दी है। अधिकारी द्वय ने बताया कि पीएचडी के लिखित परीक्षा के बाद कतिपय विषयों की शेष बची सीटो का नोटिफिकेशन जारी  किया जा रहा है, जिनकी परीक्षा एक माह के अंदर  पूर्ण कर परिणाम घोषित करने के आदेश कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने दिए है।माह नवंबर  2021 के अंतिम सप्ताह मे  लिखित परीक्षा होगी। पुनः परीक्षा के मूल्यांकन और परिणाम आने के बाद दोनों परीक्षाओ में मानक के अनुरूप सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों का एक साथ साक्षात्कार होगा तथा कोर्स वर्क की कक्षाए

चित्रकूट धाम दीपावली मेला आयोजन की व्यवस्था हेतु सतना जिला प्रशासन (म०.प्र०) एवं चित्रकूट जिला प्रशासन (उ०.प्र०) के अधिकारियों की संयुक्त बैठक चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित

Image
चित्रकूट धाम दीपावली मेला आयोजन की व्यवस्था हेतु सतना जिला प्रशासन (म०.प्र०) एवं चित्रकूट जिला प्रशासन (उ०.प्र०) के अधिकारियों की संयुक्त बैठक चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चित्रकूट, 25 अक्टूबर 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में दीपावली आयोजन की समुचित व्यवस्था के लिए सतना जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धर्मस्थल के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से संबंधित निर्देश नगर पंचायत चित्रकूट, राजस्व एवं बिजली विभाग को दीये हैं। इसके साथ ही सीमा से सटे जनपद चित्रकूट यूपी के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चित्रकूट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वयक बैठक की। भगवान श्री राम की कर्म स्थली चित्रकूट में हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली मेला, दीपदान एवं भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं। चित्रकूटधाम के प्रमुख स्थल मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से आते हैं। प्रतिवर्ष चित्रकूट धाम में पडने वाले इस ऐतिहासिक चार दिवसीय दीपावली मेला उत्सव को सकुशल एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन कराने के

पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने पर सहकारिता निरीक्षक निलंबित

सतना अवैध वसूली की खबर वायरल होने पर, सतना कलेक्टर ने लिया संज्ञान पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने पर सहकारिता निरीक्षक निलंबित  सतना , 25 अक्टूबर 2021। रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन में स्थैतिक टीम (एसएसटी) में खाम्हा खूजा टोल नाका थाना सिविल लाइन नाके पर नियुक्त सहकारिता निरीक्षक आशीष शर्मा को पदीय दायित्वों के दुरुपयोग और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने सहकारिता निरीक्षक श्री शर्मा को पदीय दायित्वों के दुरुपयोग, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और आयोग के निर्देशों के विपरीत कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सतना नियत किया है।      सहकारिता निरीक्षक श्री शर्मा की ड्यूटी एसएसटी में खाम्हा खूजा टोल नाका चेक पोस्ट पर निर्वाचन के दौरान भारी मात्रा में लाई जाने वाली नकदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु एवं शस्त्रों की आवाजाही पर सतत निगरानी हेतु लगाई गई थी। श्री शर्मा पर 24 अक्टूबर को खाम्हा खूजा तिराहे पर स्थित बैरियल पर अनाधिकृत एवं

महिला सशक्तिकरण में दीनदयाल शोध संस्थान का योगदान

Image
महिला सशक्तिकरण में दीनदयाल शोध संस्थान का योगदान चित्रकूट, 18 अक्टूबर 2021। उत्तर प्रदेश के ग्राम बंदरकोल जनपद खोही उत्तर प्रदेश मैं राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के प्रयासों एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अंतर्गत संचालित वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के अंतर्गत इन लुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य सतत रूप से चल रहा है इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप इस खरीफ सीजन मे लगभग 42 प्रजातियों का सफल परीक्षण कर ब्रीडर बीज का उत्पादन कर लिया गया है जो अगले सीजन मे स्थानीय कृषको को उपलब्ध हो सकेगा  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चित्रकूट उत्तर प्रदेश के अंतर्गत महिलाओं के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की दीदीयो द्वारा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ इनका प्रसंस्करण कर समूह की दीदीयो को स्थानीय बाजारों में रोजगार उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया गया है जिसके फल स्वरुप आज चित्रकूट जनपद के 50 किलोमीटर परिधि के अंतर्गत दीनदयाल शोध संस्थान अंतर्गत संचालित नानाजी सृद्धा केंद्र द्वारा परियोजना का कार्य देख रहे सत्यम चौरिहा ने लगभग डेढ़ सौ महिला कृषक समूहों

मैहर रोपवे सेफ्टी & सिक्योरिटी पैरामीटर की जांच करने आज आयेगा भिलाई से जाँच दल

Image
मैहर रोपवे सेफ्टी & सिक्योरिटी पैरामीटर की जांच करने आज आयेगा भिलाई से जाँच दल सतना, 18 अक्टूबर2021 । मैंहर माँ शारदा देवी मंदिर पहाड़ी में संचालित रोपवे में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक रोपवे बन्द हो गया था जिससे सैकड़ो श्रद्धालुओं घंटो तक हवा में लटके रहे, जबकि नवरात्र मेले के पहले ही रोपवे का मेंटीनेंस किये जाने का दावा किया गया था। रोपवे में आई तकनीकी खराबी को संज्ञान में लेते हुये सतना जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने रोपवे की सेफ्टी & सिक्योरिटी NOC ( PWD द्वारा जारी) को निरस्त कर आगामी तकनीकी सेफ्टी & सिक्योरिटी NOC मिलने तक रोपवे बन्द रखने का आदेश दिया है जिसके चलते दामोदर रोपवे इंफ़्रा लिमिटेड कोलकाता द्वारा भिलाई से तकनीकी जाँच दल बुलाया गया जो आज दिनाक 18 अक्टूबर 2021 को रोपवे की पैरामीटर ( मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेक्निकल, सिविल ) के आधार पर तकनीकी जाँच की रिपोर्ट देंगी। ( इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 1 माह का समय लगता है) अगर रोपवे तकनीकी पैरामीटर के आधार पर सही पाया गया तो दर्शनार्थीयो के सुरक्षा के लिहाज से मॉकड्रिल किया जायेगा इसके पश्चात श्रद्धा

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

Image
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र चित्रकूट, 18/10/2021। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माँग पत्र लिखकर कहा है कि गुणवत्तायुक्त पौष्टिक व जीवाणु रहित खाद्यय सामग्री उपलब्धता के लिए समाज के हर उपभोक्ता को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए । सबसे विशेष खाद्य सामग्री की जांच के लिए प्रत्येक जिले में प्रयोगशाला हो जिससे एक निर्धारित शुल्क जमाकर व्यापारी स्वयं अपने खाद्य सामग्री की जांच करवा सके और उसकी गुणवत्ता को परख सके । शासन की मंशा अनुरूप शुद्ध व स्वच्छ खाद्य सामग्री सबको उपलब्ध होनी चाहिए जैसे ही त्योहार आते हैं विभाग द्वारा किसी भी दुकान में पहुँचकर सेम्पल ले लिया जाता है इसके बाद मीडिया के माध्यम से उसका दुष्प्रचार होता है लोग ऐसे प्रतिष्ठानों को सशंकित निगाहों से देखते है शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्यय सामग्री के नाम पर व्यापारियों का शोषण बन्द होना चाहिए व्यापारी नेता ने पीएम मोदी से सादर अनुरोध किया है कि व्यापारिय

ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में विराजमान आदि शक्ति माँ दुर्गा के पांडाल में महा नवमी को पूजन - हवन, कन्या पूजा और भंडारा का आयोजन

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में विराजमान आदि शक्ति माँ दुर्गा के पांडाल में महा नवमी को पूजन - हवन, कन्या पूजा और भंडारा का आयोजन कन्या भोज और भंडारे में प्लास्टिक का बहिष्कार, पत्तों का हुआ प्रयोग  चित्रकूट, 14 अक्टूबर 2021।आज नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में कन्याओं के पूजन के साथ कन्या भोज सम्पन्न हुआ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन आहुति दी गई । नव दुर्गा समिति के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने बताया कि भंडारे में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आयोजक विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए अनेक वृक्षों की पत्तियों का उपयोग कर और समाज मे प्लास्टिक के विरुद्ध एक संदेश दिया । कन्या पूजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेशचंद्र गौतम, नाना जी के आदर्शों पर चल रही भाजपा महिला मोर्चा मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष डॉ. नंदिता पाठक, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश रंजना उपाध्याय, लछमी कांत द्विवेदी सह विभाग सरकार्यवाह , प्रो. भरत मिश्रा, प्रो.यस. यस. गौतम, डॉ. सूर्यप्रकाश शुक्ला, प्रो.सी.पी.गुर्जर, नव दुर्गा समिति के संरक्षक

धर्म नगरी चित्रकूट में देवी पंडालों में शारदीय नवरात्रि नवमी में देवी दर्शन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

Image
धर्म नगरी चित्रकूट में देवी पंडालों में शारदीय नवरात्रि नवमी में देवी दर्शन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब विवेकानंद नगर में आदी शक्ति दुर्गा देवी पंडाल समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन देवी भक्तों ने भंडारे में महाप्रसाद छका चित्रकूट। धर्म नगरी चित्रकूट में शारदीय नवरात्रि की धूम देखने को मिली। नवमी पर नव दुर्गा पंडालों की साज-सज्जा एवं आकर्षक झांकियां देवी भक्तों के लिए नैना अभिराम आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी। चित्रकूट नगर क्षेत्र में जगह-जगह देवी पंडाल आयोजन में भक्तों ने यज्ञ हवन एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया। चित्रकूटधाम नगर के विवेकानंद नगर में विराजमान आदिशक्ति ,  मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवमी के दिन महायज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महा भंडारा प्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई थी। ‌ देवी भक्तों ने यज्ञ में आहुति देने के पश्चात महा भंडारा प्रसाद पाया। मां दुर्गा उत्सव आयोजन समिति से जुड़े डॉ जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि नौ दिवसीय आयोजन में भक्ति सलिला भाव के साथ ही चित्रकूट नगर के स्थानीय छोटी बच्चियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न

उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में मनाया गया समग्र क्रांति प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का 119 वीं जयंती कार्यक्रम

Image
उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में मनाया गया समग्र क्रांति प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का119 वीं जयंती कार्यक्रम आजाद भारत के सबसे बड़े जनांदोलन के प्रतीक पुरुष रहे जेपी - डॉ तोमर चित्रकूट 11 अक्टूबर 2021/दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जयप्रभा ग्रामीण तकनीकी अनुसंधान प्रतिष्ठान, उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में समग क्रांति प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 119 वीं जयंती को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ भरत मिश्रा, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के डीन डॉ साहिब सिंह तोमर एवं एक्सटेंशन डायरेक्टर डॉ श्री विपिन व्यवहार नेेेे सर्वप्रथम लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया। इसके बाद खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण ब्यूटीशियन तथा फल एवं सब्जी प्रसंस्करण प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को गुरुकुल संकुल के प्रभारी श्री संतोष मिश्र एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्या

खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत दर्ज करा सकते हैं चित्रकूट नगर वासी

* सतना* * खाद्य सुरक्षा एमआईएस शिकायत पोर्टल- पोशन शुरू* *खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत दर्ज करा सकते हैं चित्रकूट नगर वासी*  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम संबंधी विविध कार्यों को समग्र पोर्टल पर लाने के मकसद से खाद्य सुरक्षा एमआईएस पोर्टल- पोशन (पीओएसएचएएन) शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के नियमों का खाद्य कारोबारी द्वारा पालन नहीं करने व खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता संबंधी शिकायत लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए आम नागरिक mpfdamis.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।     इस सिलसिले में बताया गया है कि उक्त अधिनियम की धारा 31 के तहत सभी खाद्य कारोबारियों को पंजीयन कराना व खाद्य लायसेंस लेना अनिवार्य है। खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिए मार्गदर्शन लेने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल में खाद्य सुरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसका टेलीफोन नम्बर 0755- 2665036 और ई-मेल foodsafetyhelpdeskmp@gmail.com है। इस पर जानकारी ली जा सकती है सकसकतीसकजा

10 अक्टूबर 2021 फिजी की स्वतंत्रता दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी वैश्विक हिंदी परिवार

Image
फिजी के राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि माननीय श्री महेंद्र रेड्डी कृषि , जलमार्ग एवं पर्यावरण मंत्री फिजी सरकार । विशिष्ट अतिथि - श्री पी. एस. कार्थिगेयन, फीजी में भारत के महामहिम उच्चायुक्त ।  श्री कमलेश प्रकाश, भारत में फीजी के महामहिम उच्चायुक्त। वक्ता - श्री संतोष कुमार मिश्र, निदेशक स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, सुवा फिजी  श्री संजय कुमार अंबष्ठ , अध्यक्ष भारत फीजी मैत्री संघ, सानिध्य - श्री अनिल जोशी, उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार । अध्यक्षता - श्री नारायण कुमार, मानद निदेशक, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद भारत  विषय प्रवर्तन - श्री वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद भारत का रहा।  संचालन- श्री गोपाल अरोड़ा, सचिव अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद । संयोजन - श्रीमती रेखा राजवंशी (ऑस्ट्रेलिया), संध्या सिंह (सिंगापुर), रोहित कुमार हैप्पी, (न्यू जीलैंड) 

उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में विराजमान मां दुर्गा के प्रतिदिन बदलते स्वरूप के दर्शन करने आते है श्रद्धालु

Image
उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में विराजमान मां दुर्गा के प्रतिदिन बदलते स्वरूप के दर्शन करने आते है श्रद्धालु तीसरे दिन लाल वस्त्र पहनकर माता शैलपुत्री का स्वरूप अद्भुत चित्रकूट दि. 9 अक्टूबर 2021। जहां मोक्ष है वहां भोग नहीं और जहां भोग है वहां मोक्ष नहीं है किन्तु पराम्बा की साधना से मानव को भोग एवं मोक्ष दोनों की शक्ति प्राप्त होती है। कुछ ऐसा ही भक्ति भाव दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं में नजर आया। दीनदयाल नवदुर्गा उत्सव के तीसरे दिन दिन आरती में आरोग्यधाम, उद्यमिता एवं ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर तथा स्फटिक शिला एरिया के लोगों ने आरती में सम्मिलित होकर मां की पूजन-अर्चन किये। शनिवार को सांय आरती में संत मनसा दास दतिया आश्रम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गत दिवस की आरती में संत सीताशरण महाराज जी जानकी महल आश्रम एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, श्री आशुतोष तिवारी, श्री उमेश सिंह उपस्थित रहे। नवदुर्गा उत्सव समिति के संयोजक श्री कालिका प्रसाद श्र

कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल का उबाल

Image
चित्रकूट नगर कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल का उबाल आतंकवाद का फूंका पुतला, कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास की मांग को लेकर केंद्र सरकार के नाम , मझगवां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। चित्रकूट। संगठन ने कश्मीर हिंसा में बलिदान हुए हिंदू एवं सिख समुदाय के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। ज्ञापन देने एवं पुतला दहन में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रांतीय पदाधिकारी राकेश पांडेय, प्रखंड संयोजक सिद्धांत रंजन, ओम राज तिवारी, राजा सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि छात्राओं ने बेकरी के विभिन्न उत्पादों का किया प्रदर्शन

Image
उद्यमिता विद्यापीठ में एकेएस यूनिवर्सिटी की छात्राओं का बेकरी कोर्स के प्रशिक्षण का हुआ समापन प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि छात्राओं ने बेकरी के विभिन्न उत्पादों का किया प्रदर्शन चित्रकूट, 06 अक्टूबर 2021। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के माध्यम से चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में बेकरी कोर्स के अंतर्गत केक एवं कुकरी मेकिंग प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना बीएससी कृषि संकाय अंतिम वर्ष की छात्राओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। बेकरी प्रशिक्षण के अंतर्गत उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना की जानकारी, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कम्युनिकेशन स्किल तथा उत्पादन लागत एवं विक्रय मूल्य निकालना सीखा। इस अवसर पर छात्राओं ने बताया कि यह प्रशिक्षण हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, हम छोटी सी बेकरी लगाकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।  प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री मनोज सैनी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देत

जन शिक्षण संस्थान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Image
जन शिक्षण संस्थान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन चित्रकूट , 02 अक्टूबर 2021। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज गांधी जयंती के दिन रामायण मेला मैदान से सीतापुर चिकित्सालय तक मैदान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। दौड़ को श्री रमाशंकर त्रिपाठी , निदेशक जनशिक्षण संस्थान चित्रकूट एवम संयोजक नेहरू युवा केंद्र श्री सक्सेना जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहकर देश और समाज की सेवा में योगदान देने को कहा। फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्याण, खेल विभाग, एनसीसी और एनएसएस ने कराया। दौड़ को रवाना कराते हुए श्री बनारसी लाल पाण्डे ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शरीर को फिट रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री सक्सेना जी ने युवाओं से फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के तहत स्वयं को तंदुरुस्त रखने को कहा। तथा सभी से प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए प्