10 अक्टूबर 2021 फिजी की स्वतंत्रता दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी वैश्विक हिंदी परिवार
फिजी के राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि माननीय श्री महेंद्र रेड्डी कृषि , जलमार्ग एवं पर्यावरण मंत्री फिजी सरकार । विशिष्ट अतिथि - श्री पी. एस. कार्थिगेयन, फीजी में भारत के महामहिम उच्चायुक्त ।
श्री कमलेश प्रकाश, भारत में फीजी के महामहिम उच्चायुक्त। वक्ता - श्री संतोष कुमार मिश्र, निदेशक स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, सुवा फिजी
श्री संजय कुमार अंबष्ठ , अध्यक्ष भारत फीजी मैत्री संघ, सानिध्य - श्री अनिल जोशी, उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार । अध्यक्षता - श्री नारायण कुमार, मानद निदेशक, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद भारत
विषय प्रवर्तन - श्री वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद भारत का रहा।
संचालन- श्री गोपाल अरोड़ा, सचिव अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद । संयोजन - श्रीमती रेखा राजवंशी (ऑस्ट्रेलिया), संध्या सिंह (सिंगापुर), रोहित कुमार हैप्पी, (न्यू जीलैंड)
Comments
Post a Comment