धर्म नगरी चित्रकूट में देवी पंडालों में शारदीय नवरात्रि नवमी में देवी दर्शन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
धर्म नगरी चित्रकूट में देवी पंडालों में शारदीय नवरात्रि नवमी में देवी दर्शन को भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
विवेकानंद नगर में आदी शक्ति दुर्गा देवी पंडाल समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन
देवी भक्तों ने भंडारे में महाप्रसाद छका
चित्रकूट। धर्म नगरी चित्रकूट में शारदीय नवरात्रि की धूम देखने को मिली। नवमी पर नव दुर्गा पंडालों की साज-सज्जा एवं आकर्षक झांकियां देवी भक्तों के लिए नैना अभिराम आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी। चित्रकूट नगर क्षेत्र में जगह-जगह देवी पंडाल आयोजन में भक्तों ने यज्ञ हवन एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया। चित्रकूटधाम नगर के विवेकानंद नगर में विराजमान आदिशक्ति , मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवमी के दिन महायज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महा भंडारा प्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई थी। देवी भक्तों ने यज्ञ में आहुति देने के पश्चात महा भंडारा प्रसाद पाया।
मां दुर्गा उत्सव आयोजन समिति से जुड़े डॉ जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि नौ दिवसीय आयोजन में भक्ति सलिला भाव के साथ ही चित्रकूट नगर के स्थानीय छोटी बच्चियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की ललित कला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। जिसका समापन समारोह , आयोजन स्थल पर विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बड़े उत्साह से किया गया। थाली सजावट, मेहंदी, नृत्य, गरबा आयोजन, कुर्सी दौड़ आदि रचनात्मक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
थाली सजावट प्रतियोगिता में अंकिता शुक्ला प्रथम, मीनाक्षी गर्ग द्वितीय, आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में कृषि त्रिपाठी प्रथम, मांडवी शुक्ला द्वितीय, रिमझिम तृतीय पुरस्कार। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में रिमझिम प्रथम, अदिति द्वितीय एवं कृषि ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजय रहीं।
मां दुर्गा उत्सव समिति में प्रमुख रूप से डॉ जयप्रकाश तिवारी, अर्जुन प्रसाद गर्ग, विनोद मिश्रा, पंडित राजू त्रिपाठी, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, प्रदीप कुमार अवस्थी, अंजन, अखिलेश, अनिल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment