चित्रकूट धाम दीपावली मेला आयोजन की व्यवस्था हेतु सतना जिला प्रशासन (म०.प्र०) एवं चित्रकूट जिला प्रशासन (उ०.प्र०) के अधिकारियों की संयुक्त बैठक चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित


चित्रकूट धाम दीपावली मेला आयोजन की व्यवस्था हेतु सतना जिला प्रशासन (म०.प्र०) एवं चित्रकूट जिला प्रशासन (उ०.प्र०) के अधिकारियों की संयुक्त बैठक चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित


चित्रकूट, 25 अक्टूबर 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में दीपावली आयोजन की समुचित व्यवस्था के लिए सतना जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धर्मस्थल के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से संबंधित निर्देश नगर पंचायत चित्रकूट, राजस्व एवं बिजली विभाग को दीये हैं। इसके साथ ही सीमा से सटे जनपद चित्रकूट यूपी के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चित्रकूट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वयक बैठक की। भगवान श्री राम की कर्म स्थली चित्रकूट में हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली मेला, दीपदान एवं भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं। चित्रकूटधाम के प्रमुख स्थल मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से आते हैं। प्रतिवर्ष चित्रकूट धाम में पडने वाले इस ऐतिहासिक चार दिवसीय दीपावली मेला उत्सव को सकुशल एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन कराने के लिए दोनों जनपद के अधिकारी व्यवस्था के दृष्टिकोण से समन्वयक बैठक करते हैं।

जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल व अपर जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश राजेश शाही, अपर पुलिस अधीक्षक सतना मध्य प्रदेश एस के जैन की उपस्थिति में धनतेरस, दीपावली मेला, भैया दूज आदि पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने से संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद चित्रकूट व सतना मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश श्री राजेश शाही ने कहा कि दीपावली मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए मध्य प्रदेश द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के अधिकारी सभी व्यवस्थाओं में एक दूसरे का सहयोग करें उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के परिक्रमा परिक्षेत्र में नारियल, अगरबत्ती पर पूर्णतया रोक लगाया जाए।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तरफ 5 अस्थाई पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है पीली कोठी पर भी वाहन नहीं आएंगे परिक्रमा मार्ग सहित पूरे क्षेत्र को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कहां की कोविड-19 को देखते हुए हम लोग सतर्क रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं।

अपर पुलिस अधीक्षक सतना श्री एस के जैन ने कहा कि दोनों जिले के अधिकारी आगामी मेला को देखते हुए सभी विभाग अपनी अपनी व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित कर लें। भारी वाहनों का मूवमेंट की व्यवस्था पूर्व में ही करा लें पार्किंग की व्यवस्था सही रहे फूड प्वाइजनिंग पर नजर रखें सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल पर रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं सबसे महत्वपूर्ण स्थल रामघाट व परिक्रमा मार्ग का मुख्य प्रथम द्वार है यहां पर अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी कोई समस्या नहीं होगी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराया जाए । मेला में मास्क लगाना अनिवार्य है , सैनिटाइजेशन कराया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सभी विभाग आपस में तालमेल अवश्य बनाकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं । रामघाट में नाव व पूजन सामग्री की दर अवश्य अंकित कराएं, हनुमान धारा(एम.पी) की तरफ पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करा ले ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो।

रामघाट पर मां मंदाकिनी गंगा पर मोटर बोट एमपी एवं यूपी (दोनों तरफ ) पर रहे तथा उप जिलाधिकारी कर्वी व मझगवां सतना सुनिश्चित करें की जो नाव चलाई जाए उन पर नंबर अवश्य डाला जाए तथा सवारियों की क्षमता भी अंकित की जाए उनके पहचान पत्र भी बनाए जाएं घाट पर बैरिकेटिग अवश्य कराएं और खतरे के निशान व पोस्टर बैनर भी लगाया जाए बीच-बीच में दोनों तरफ के अधिकारी माइक से अलाउंस भी करते रहें अधिक से अधिक गोताखोर रखा जाए और प्रॉपर तरीके से मां मंदाकिनी गंगा की सफाई अवश्य कराते रहें कहां की घाट में जिस दिन दीपदान हो उस दिन जलाए गए दीपों को हटाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए। 

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल ने कहा कि हमारी टीम को सक्रिय रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराना है सभी विभाग जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह पूर्व में ही भ्रमण करके देख लें ताकि मेला के दौरान समस्या न हो आपस में कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए दोनों तरफ के कंट्रोल रूम के नंबरों का आदान प्रदान अवश्य कर लिया जाए तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिनकी मेला में ड्यूटी लगाई गई है उसकी भी सूची मोबाइल नंबर सहित आदान-प्रदान कराया जाए। 

बैठक में अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे चित्रकूट श्री सुनंदू सुधाकरण, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय, उप जिलाधिकारी मझगवां सतना पी एस त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय सहित चित्रकूट जनपद व सतना मध्य प्रदेश के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Shubham Rai Tripathi Chitrakoot +918756269029


Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य