ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में विराजमान आदि शक्ति माँ दुर्गा के पांडाल में महा नवमी को पूजन - हवन, कन्या पूजा और भंडारा का आयोजन
ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में विराजमान आदि शक्ति माँ दुर्गा के पांडाल में महा नवमी को पूजन - हवन, कन्या पूजा और भंडारा का आयोजन
कन्या भोज और भंडारे में प्लास्टिक का बहिष्कार, पत्तों का हुआ प्रयोग
चित्रकूट, 14 अक्टूबर 2021।आज नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रांगण में कन्याओं के पूजन के साथ कन्या भोज सम्पन्न हुआ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन आहुति दी गई । नव दुर्गा समिति के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने बताया कि भंडारे में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आयोजक विद्यार्थियों ने प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए अनेक वृक्षों की पत्तियों का उपयोग कर और समाज मे प्लास्टिक के विरुद्ध एक संदेश दिया । कन्या पूजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेशचंद्र गौतम, नाना जी के आदर्शों पर चल रही भाजपा महिला मोर्चा मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष डॉ. नंदिता पाठक, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश रंजना उपाध्याय, लछमी कांत द्विवेदी सह विभाग सरकार्यवाह , प्रो. भरत मिश्रा, प्रो.यस. यस. गौतम, डॉ. सूर्यप्रकाश शुक्ला, प्रो.सी.पी.गुर्जर, नव दुर्गा समिति के संरक्षक प्रो.वीरेंद्र उपाध्याय, समिति के व्यवस्थापक ओम राज तिवारी , आदि शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment