जन शिक्षण संस्थान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन



जन शिक्षण संस्थान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन


चित्रकूट , 02 अक्टूबर 2021। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज गांधी जयंती के दिन रामायण मेला मैदान से सीतापुर चिकित्सालय तक मैदान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। दौड़ को श्री रमाशंकर त्रिपाठी , निदेशक जनशिक्षण संस्थान चित्रकूट एवम संयोजक नेहरू युवा केंद्र श्री सक्सेना जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने युवाओं से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहकर देश और समाज की सेवा में योगदान देने को कहा। फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्याण, खेल विभाग, एनसीसी और एनएसएस ने कराया। दौड़ को रवाना कराते हुए श्री बनारसी लाल पाण्डे ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शरीर को फिट रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री सक्सेना जी ने युवाओं से फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के तहत स्वयं को तंदुरुस्त रखने को कहा। तथा सभी से प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित किया , श्री रमाशंकर त्रिपाठी निदेशक जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट में ने दौड़ को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। 


उन्होंने युवाओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन की शपथ भी दिलाई। दौड़ का आयोजन रामायण मेला मैदान से शुरू होकर बाजार का चक्कर लगाते रामघाट मार्ग, कामदगिरि मार्ग होकर सीतापुर चिकित्सालय तक किया गया। इस अवसर प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया, संचालन छेत्र प्रभारी बनारसी लाल पांडेय जन शिक्षन संस्थान चित्रकूट ने किया मौके पर श्री उमा शंकर तिवारी, जी ने पू. गांधी जी एवम श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला, साथ ही दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से चल रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन तथा समाजोपयोगी कार्यों की प्रसंसा की इस अवसर पर पप्पू भाई, सूरज तिवारी, श्री प्रभाकर जी , अजय पाण्डेय जी , सुघर सिंह जी गनेश जी श्री राजू कुशवाहा, समाजसेवी , नगरवासी सहित 34  मातृशक्ति तथा 48 बच्चे एवं आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य