मैहर रोपवे सेफ्टी & सिक्योरिटी पैरामीटर की जांच करने आज आयेगा भिलाई से जाँच दल


मैहर रोपवे सेफ्टी & सिक्योरिटी पैरामीटर की जांच करने आज आयेगा भिलाई से जाँच दल

सतना, 18 अक्टूबर2021 । मैंहर माँ शारदा देवी मंदिर पहाड़ी में संचालित रोपवे में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक रोपवे बन्द हो गया था जिससे सैकड़ो श्रद्धालुओं घंटो तक हवा में लटके रहे, जबकि नवरात्र मेले के पहले ही रोपवे का मेंटीनेंस किये जाने का दावा किया गया था। रोपवे में आई तकनीकी खराबी को संज्ञान में लेते हुये सतना जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने रोपवे की सेफ्टी & सिक्योरिटी NOC ( PWD द्वारा जारी) को निरस्त कर आगामी तकनीकी सेफ्टी & सिक्योरिटी NOC मिलने तक रोपवे बन्द रखने का आदेश दिया है जिसके चलते दामोदर रोपवे इंफ़्रा लिमिटेड कोलकाता द्वारा भिलाई से तकनीकी जाँच दल बुलाया गया जो आज दिनाक 18 अक्टूबर 2021 को रोपवे की पैरामीटर ( मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेक्निकल, सिविल ) के आधार पर तकनीकी जाँच की रिपोर्ट देंगी। ( इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 1 माह का समय लगता है) अगर रोपवे तकनीकी पैरामीटर के आधार पर सही पाया गया तो दर्शनार्थीयो के सुरक्षा के लिहाज से मॉकड्रिल किया जायेगा इसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिये रोपवे का संचालन शुरू किया जावेगा अन्यथा दामोदर रोपवे इंफ़्रा लिमिटेड कोलकोता को ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया भी की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य