प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि छात्राओं ने बेकरी के विभिन्न उत्पादों का किया प्रदर्शन
प्रशिक्षण के अंतिम दिन कृषि छात्राओं ने बेकरी के विभिन्न उत्पादों का किया प्रदर्शन
चित्रकूट, 06 अक्टूबर 2021। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के माध्यम से चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में बेकरी कोर्स के अंतर्गत केक एवं कुकरी मेकिंग प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना बीएससी कृषि संकाय अंतिम वर्ष की छात्राओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
बेकरी प्रशिक्षण के अंतर्गत उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना की जानकारी, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कम्युनिकेशन स्किल तथा उत्पादन लागत एवं विक्रय मूल्य निकालना सीखा। इस अवसर पर छात्राओं ने बताया कि यह प्रशिक्षण हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, हम छोटी सी बेकरी लगाकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री मनोज सैनी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब उद्यमी ऐप एवं प्रधानमंत्री रोजगार योजना से अपनी परियोजनाएं बनाकर लघु ऋण लेकर घरेलू उद्योग धंधे चला कर अपने परिवार की आय में वृद्धि कर सकते हैं। धीरे-धीरे करके यही उद्योग आपको उन्नति के मार्ग पर ले जाएगा।
उद्यमिता विद्यापीठ में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा विलेज इंडस्ट्रीज कोर्सेज के अंतर्गत लघु अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गये है। जिसके अन्तर्गत एकेएस यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रोग्राम्स के अंतर्गत कई बैचों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा स्थापित मॉडल यूनिट्स का भ्रमण एवं प्रोसेसिंग तथा मशीनरी की जानकारी भी छात्राओं को उपलब्ध कराई गई।
Comments
Post a Comment