07 दिवंगत कर्मचारियों के वारिसों को मिली नियमित अनुकंपा नियुक्ति

ग्रामोदय विश्वविद्यालय  परिवार में प्रसन्नता का माहौल

07 दिवंगत कर्मचारियों के वारिसों को मिली नियमित अनुकंपा नियुक्ति

 वारिसों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कुलपति नेस्वयं उन्हें सौपा नियुक्ति पत्र

16 नवंबर तक नियुक्त कर्मियों को कार्यभार ग्रहण करना होगा



चित्रकूट, 31 अक्टूबर 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की सकारात्मक सोच के चलते ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पदस्थ रहे दिवंगत 07 कर्मचारियों के वारिसों को  नियमित अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम  की अध्यक्षता में पहली बार संपन्न 58 वे प्रबंध मंडल की बैठक  में लिए गए निर्णय के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार के नियमानुसार यह कार्यवाही की गई है। यह नियुक्ति कोरोना संक्रमण के दौरान दिवंगत शिक्षको और कर्मचारियों के  अधिकृत वारिसों की नियुक्ति के अलावा है।
कुलपति प्रो गौतम ने अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले वारिसों को स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा और उनके उज्जवल भविष्य का कामना की। सभी ने कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम का हार्दिक आभार प्रकट किया।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि दिवंगत कर्मचारियो क्रमशः  अजीत श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव और रघुबंश कुमार पटेल की पुत्री अनुराधा देवी को तृतीय श्रेणी में नियुक्त किया गया। धर्मेंद्र कुमार  पुत्र स्व. शिवनारायण , श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्व. सालिक राम, राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व. शिवलाल, शुभम कुमार पुत्र स्व. गणेश गौतम, शिव प्रसाद पुत्र स्व. सीताराम को श्रेणी में नियमित अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले सभी को निर्देश दिये गए हैं कि विलंबतम 16 नवम्बर 2021 तक अपना कार्य भार ग्रहण कर लेवें।
कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम द्वारा अपने कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान कुलसचिव डॉ अजय कुमार,   प्रशासनिक अधिकारी इंजी रमाकांत त्रिपाठी, अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, उपकुलसचिव (प्रशासन) डॉ त्रिभुवन सिंह, सहायक कुलसचिव (स्थापना) विजय कुमार शर्मा, लेखा शाखा के मुन्नीलाल चतुर्वेदी, अकादमी शाखा के डॉ गिरीश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

----------------------------------------------

डॉ अखिलेश तिवारी,ग्वालियर  बने ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल के सदस्य

चित्रकूट , 31 अक्टूबर 2021। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल में विख्यात शिक्षाविद सदस्य के रुप में तीन वर्ष की कालावधि के लिए माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस , ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी डॉ अखिलेश तिवारी को नामित किया है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना महामहिम राज्यपाल के अवर सचिव मनोज खत्री ने जारी की है।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य