Posts

Showing posts from August, 2021

समाज कार्य पाठ्यक्रम को व्यावहारिक बनाने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 1 से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय कार्यशाला होगी

Image
समाज कार्य पाठ्यक्रम को व्यावहारिक बनाने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 1 से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय कार्यशाला होगी चित्रकूट 31 अगस्त 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रोफेसर और पदाधिकारी 1 से 3 सितंबर 2021 तक चित्रकूट में आयोजित  तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कार्यशाला के माध्यम से बी०एस०डब्ल्यू और एम०एस०डब्ल्यू पाठ्यक्रम को समसामयिक तथा व्यवहारिक बनाने के लिए विचार मंथन कर अंतिम निर्णय लेंगे। महात्मा गांधी  चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक डॉ बी आर नायडू (आई ए एस) व कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडेय , सीएमसीएलडीपी के निदेशक प्रो अमरजीत सिंह व दूरवर्ती शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास आदि प्रमुख विशेषज्ञों के रूप में शामिल होंगे। फैंसी लेटर के रूप में प्रदेश के देवास जिले की   " विभावरी " संस्था के प्रमुख निदेशक डॉ सुनील चतुर्वेदी एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ सोनल शर्मा सहभागिता करेंगी। प्रबंध संकाय के अधिष्ठाता एवं सीएमस

ग्राम पंचायत झरी में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड शिविर आयोजित

Image
ग्राम पंचायत झरी में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड शिविर आयोजित शिविर में 6 ग्राम पंचायतों से 378 बीपीएल एवं 145 आयुष्मान कार्ड के आवेदन हुए प्राप्त चित्रकूट, (मझगवां) 27 अगस्त 2021। मझगवां तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग सतना मझगवां द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से ग्राम पंचायत झरी में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड एवं बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन एवं राशन कार्ड का लाभ देने एवं राजस्व समस्याओं के निवारण के लिए शिविर आयोजित किया गया।  जिसमें 6 ग्राम पंचायत क्रमशः पडरी, सिंहपुर, लालपुर, साडा, मलगौसा एवं झरी आदि ग्राम पंचायतों के लोगों ने इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया।  झरी ग्राम पंचायत में जनसुनवाई और जनसुविधा को सरल बनाने के लिए समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड के लिए 378 और आयुष्मान कार्ड के लिए 145 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मलगौसा पंचायत से 28, साडा के 29, सिंहपुर के 32, पडरी के 89, लालपुर से 62, झरी से 137 व अर्जुनपुर से 1 बीपीएल कार्ड के आवेदन आए। प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही फीडिंग करते हुए स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इस दौरान उपस्थि

किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण पर केवीके में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

Image
किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण पर केवीके में हुआ संगोष्ठी का आयोजन परंपरागत आहार को बढ़ावा देने के लिए जैव-विबिधता युक्त प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन मझगवॉ , 26 अगस्त 2021। दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र, मझगवॉ सतना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के आव्हान पर किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअली रुप में सतना जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आजादी के अमृत महोत्सव को माननीय प्रधानमत्री जी की मंशानुसार कृषि मंत्रालय भारत सरकार किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण कार्यक्रम मना रही है।  इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज यह देश अन्न उत्पादन के क्षेत्र स्वावलंबी बन पाया है, तो इसके लिए हमारे किसान एवं कृषि वैज्ञानिकों की अहम् भूमिका रही है। कृषि विज्ञान केंद्र की सहायता से यह कार्यक्रम एक साथ देश के प्रत्येक जिले में आयोजित किया गया, मंत्री जी ने उल्लेख किया कि आज पूरे देश में किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र कृषि क

सावन झूला उत्सव का हुआ सानन्द समापन

Image
सावन झूला उत्सव का हुआ सानन्द समापन श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में गूँजे झूलागीत चित्रकूट, 24 अगस्त 2021। परमहंस सन्त श्री रणछोड़दासजी महाराज के आश्रम श्री रघुबीर मन्दिर में श्रावण मास की एकादशी से पूर्णिमा तक पाँच दिवसीय झूला उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर युगल सरकार की सुंदर झाँकी को दिव्य परिधानों एवं अलंकारों के साथ सजाया गया साथ ही समस्त मन्दिर प्रांगण को फूलों और रोशनी से सजाया गया, भगवान को झूला में बिराजमान कर नित्य आरती कीर्तन किया गया और प्रतिदिन शाम को चित्रकूट एवं दूर से आये कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वरों में भजन एवं झूलागीतों से भगवान के चरणों में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कोरोना निर्देशों के पालन के कारण यह आयोजन सीमित उपस्थिति में किया गया एवं कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण ऑनलाइन किया गया जिससे दूर-सुदूर में रहने वाले गुरुदेव के शिष्य परिवार के लोगों ने अपने घरों से इसका दर्शनलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने अन्तिम दिवस रक्षाबंधन की सभी कलाकारों एवं श्रोताओं को बधाई दी तथा पाँच दिवस तक अपनी संगीत की सुमधुर स्व

जरुरत मंद आदिवासी भाइयों को उनका अधिकार मिले - अभय महाजन

Image
जनजाति परिवारों के वनाधिकार के लिए ग्राम सभा कैलाशपुर में 15 दावों को दी गई मंजूरी जरुरत मंद आदिवासी भाइयों को उनका अधिकार मिले - अभय महाजन मझगवां। ग्राम पंचायत कैलाशपुर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वनाधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत 15 मवासी जनजाति परिवारों की वनभूमि के ब्यक्तिगत दावे को सही पाया गया। उसके बाद वनाधिकार समिति के अनुमोदन के पश्चात संबंधित दस्तावेज एसडीएम श्री पी एस त्रिपाठी को सौंपे गए। कैलाशपुर में आयोजित ग्राम सभा में दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि वनवासियों के लिए अगर संस्थान कुछ भी सहयोग कर सकता है तो उसके लिए संस्थान का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव तत्पर है। मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सामुदायिक एवं एकल दावों के वनाधिकार देना है। वनवासियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हम सब कटिबद्ध है। श्रद्धेय नानाजी के बोध वाक्य को चरितार्थ करना ही हम सबका धर्म है। जिससे जरुरत मंद आदिवासी भाइयों को उनका अधिकार मिल सके। इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री बसंत पण्डित ने कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान

मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित प्रदेश उपाघ्यक्ष डा. नंदिता पाठक का चित्रकूट प्रथम आगमन में हुआ जोरदार स्वागत

Image
मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित प्रदेश उपाघ्यक्ष डा. नंदिता पाठक का चित्रकूट प्रथम आगमन में हुआ जोरदार स्वागत चित्रकूट । धर्मनगरी चित्रकूट में छतरपुर से चलकर चित्रकूट प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा मध्यप्रदेष की प्रदेश की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डा. नंदिता पाठक का शुक्रवार  देर शाम सतना मार्ग से चित्रकूट आने पर हिरौंदी एवं मझगवाॅं तथा चित्रकूट प्रवेश द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा चित्रकूट की जनता ने ढोल बाजों के द्वारा एवं समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गणमान्य जनमानस के लोगों ने जोर-सोर के साथ चित्रकूट प्रथम आगमन पर स्वागत किया जिसमें गुप्त गोदावरी मोड़ में निर्मोही अखाड़ा के महंत श्री शिवरामदास एवं महंत रामजन्मदास ने अपने साधु संतो के साथ स्वागत किया ।  उनके साथ कार्तिकेय द्विवेदी, अशोक पाण्डेय पथरा, रामकुमार पटेल, अरविन्द पटेल, एवं प्रधान कैरी, सुरेश पटेल मउ एवं उनकी टीम, शुभम त्रिपाठी, नीरज शर्मा एवं उनकी टीम तथा युवा मोर्चा मनीश तिवारी एवं उनकी टीम, ओमराज तिवारी एवं उनकी टीम तथा भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकता राजेश्व

निष्ठा व कर्मठता के मूल मंत्र के साथ संगठन का कार्य करें : प्रदेश मंत्री हि०यु०वा० डॉ नागेंद्र

Image
निष्ठा व कर्मठता के मूल मंत्र के साथ संगठन का कार्य करें : प्रदेश मंत्री हि०यु०वा० डॉ नागेंद्र चित्रकूट में हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश मंत्री का दो दिवसीय दौरा सम्पन्न  जिला बैठक कर सांगठनिक रूपरेखा तैयार कर , कार्यकर्ताओं में जोश भरा  चित्रकूट, 19 अगस्त 2021। हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश मंत्री एवं संभाग प्रभारी बुंदेलखंड डॉ नागेन्द्र प्रताप सिंह दो दिवसीय प्रवास पर धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे थे। जहां प्रवास के दूसरे दिन चित्रकूट में मां मंदाकिनी स्नान तथा भगवान कामद गिरि परिक्रमा,संत दर्शन,राम घाट स्थित प्राचीन मंदिर तुलसी गुफ़ा में तोतामुखी हनुमान जी के दर्शन किया। दिगंबर अखाड़ा के श्री महंत दिव्य जीवन दास के सानिध्य मे आश्रम की गौशाला में गौपूजन किया। श्री महंत एवं तुलसी गुफ़ा के युवा महंत मोहित दास द्वारा प्रदेश मंत्री डाॅ नागेन्द्र प्रताप सिंह तोमर का तिलक व रूद्राक्ष माला पहना कर आशीर्वाद दिया। प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने संगठनात्मक योजना से अवगत कराया। इसके पश्चात जनपद बांदा में होने वाली समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गए। आपको बताते

आईसीएआर कृषि स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 20 अगस्त तक

आईसीएआर कृषि स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 20 अगस्त तक सतना । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की कृषि स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन आगामी 20 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे तक जमा किये जा सकते है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से कृषि स्नातक करने के इच्छुक कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्रायें इसके लिए वेबसाईट https://icar.nta.ac.in/ या www.nta.ac.in/ पर विजिट कर आवेदन सकते है।            प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं को 770 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 750 रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं को 375 रुपये शुल्क आनलाईन जमा कराना होगा। आवेदक छात्र-छात्राएं 23 से 26 अगस्त तक अपने आवेदन में सुधार या संशोधन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 150 मिनट की होगी। यह आगामी माह में 7, 8 एवं 13 सितम्बर 2021 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में बागवानी, पशु विज्ञान, कृषि विज्ञान, मत्स्य

हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र सिंह तोमर कल चित्रकूट आएंगे

Image
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र सिंह तोमर कल चित्रकूट आएंगे चित्रकूट, 17 अगस्त 2021। हिन्दू युवा वाहिनी , उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश मंत्री नागेंद्र सिंह तोमर बुधवार को चित्रकूट जिले के दौरे पर रहेंगे इस दौरान जिला पंचायत सभागार में उनकी समीक्षा बैठक होगी। सीतापुर नगर में वीर हरदौल मंदिर में वृक्षारोपण,भरत मन्दिर रामघाट में गौपूजन व कामतानाथ दर्शन का कार्यक्रम रहेगा।  उनके इस दौरे को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि वह कार्यकर्ताओं में जोश भरने आ रहे हैं।  उनके जिले में प्रवेश होते ही हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता गल्ला मंडी कर्वी में जोरदार स्वागत करेंगे और फिर गल्ला मंडी से जिला पंचायत भवन तक बाइक जुलूस का भी कार्यक्रम है । विगत 1 सप्ताह से संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सभी तैयारियों में करने में जोर शोर से लगे हुए और बैठकों का दौर जारी है । जिला कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई गई जिसमें सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई इस बैठक में जिला संयोजक सुनील मिश्र, जिलाध्यक्ष बुद्धप्रकाशजी, जिला सहसंयोजक सत्यवीर सिंह जी,जिला महामंत्री सजंय दत

अभाविप चित्रकूट 15 ग्रामीण बस्तियों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेगा

Image
अभाविप चित्रकूट 15 ग्रामीण बस्तियों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेगा चित्रकूट, 12 अगस्त 2021। भारत के स्वाधीनता के 75वें वर्ष में पदार्पण के सुअवसर पर अभाविप इकाई चित्रकूट 15 अगस्त, 2021 को चित्रकूट नगर की 15 ग्रामीण बस्तियों में अमृत महोत्सव के निमित्त तिरंगा फहराने जा रही है। प्रमुख ग्रामीण बस्तियां - रजौला, नवबस्ता, हरिजन बस्ती पालदेव, पथरा, जुगुलपुर, गोदावरी, हरदुवा, ब्रजपुरा, लालापुर, रुहूनिया, बटोही, टेढ़ी, सेजवार, पड़हा, मोकमगढ़ , आदि इस सभी स्थानों में ध्वजारोहण होना तय हुआ है । अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वाधीनता हेतु जन आंदोलन तथा भारत के स्वर्णिम इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना है, ताकि हम स्वाधीनता के महत्व और बलिदानियों के गुणों को आत्मसात कर सकें। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज पालदेव के ग्राम देवता बरम बाबा मन्दिर परिसर स्थित बैठैक सम्पन हुई । इसमें मुख्य रूप से अमृत महोत्सव सतना जिले के अभियान के प्रमुख ओमराज तिवारी, नगर मंत्री प्रियांशु शुक्ला, विद्यालय कार्य प्रमुख सूरज तिवारी , पालदेव इकाई पालक कमला गुप्ता, प्राध्या

दिब्यांग विश्वविद्यालय को जिलाधिकारी ,चित्रकूट ने प्रदान किया ग्रीन स्वचछता एवार्ड

Image
डॉ0 महेंद्र कुमार उपाध्याय कुलसचिव को अवार्ड प्रदान करते जिलाधिकारी चित्रकूट शुुभ्रांंत कुमार शुक्ला   दिब्यांग विश्वविद्यालय को जिलाधिकारी ,चित्रकूट ने प्रदान किया ग्रीन स्वचछता एवार्ड  चित्रकूट, 11 अगस्त 2021। दिब्यांग विश्वविद्यालय को जिलाधिकारी ,चित्रकूट ने प्रदान किया ग्रीन स्वचछता एवार्ड । पूर्वाहन 10:00 बजे गूगल मीट के माध्यम से स्वच्छता एक्शन प्लान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ० अनिल कुमार दुबे, रिसोर्स पर्सन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया गयाा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जनपद चित्रकूट श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 महेंद्र कुमार उपाध्याय कुलसचिव व कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट , उत्तर प्रदेश रहे। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा चित्रकूट परिक्षेत्र के महाविद्यालय के प्राचार्यगणों ने प्रतिभाग क

दिव्यांग विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

Image
दिव्यांग विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन चित्रकूट , 4 अगस्त 2021। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर दिनांक 4 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 4 अगस्त को डीन , शिक्षा संकाय निहार मिश्रा और डॉ0 रजनीश सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ता के डॉ0 रजनीश सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को अपने घर पर आसपास ,साफ , सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। और सभी स्वयंसेवकों से अपील की कि सभी अपने को स्वस्थ रखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाएं। जिससे उनका राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना सफल हो। अध्यक्षीय उद्बोधन मे निहार मिश्रा ने कहा स्वच्छता ही जीवन का आधार है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। इसलिए सभी स्वयंसेवक स्वच्छता को अपनाएं व अपने आस पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही साथ बरसात के मौसम में साफ सफाई रखते हुए बीमारियों से बचे। उन्होंने सभी स्वयंसेवक जो ऑनलाइन पटल पर जुड़े थे उन सभी को बताया कि आप सभी के सराहनीय काम से जगदगुरु रामभद्रा

चित्रकूट में दो मासूमों की मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

Image
          मृतक बच्चों को जीवित अवस्था का चित्र       एमपीटी की तिराहा में जाम लगाए परिजन और      नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह,       परिजनों से बात करते हुए चित्रकूट में दो मासूमों की मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, परिवार को चार - चार लाख रुपए आर्थिक सहायता चित्रकूट, 04 अगस्त 2021। सतना जिले के चित्रकूटधाम नगर के नयागांव थाना क्षेत्र में हनुमान धारा बाईपास रहवासी पप्पू वर्मा के दो बच्चे दीपक (7 वर्ष) एवं निराशा (4 वर्ष) भाई बहनों की मंगलवार को दोपहर मौत हो गई। पीड़ित के खेत की मिट्टी बाईपास रोड बनने में निकाली गई थी, जिससे वहां बारिश के चलते जलभराव हो गया। दोनों बच्चे अपने ही घर के पीछे खेत में खेल रहे थे। पिता दिहाड़ी मजदूर है बच्चों की मां भी घरेलू काम में व्यस्त थी। परिवार का एक अन्य सदस्य जब खेत तरफ पहुंचा तब तक दोनों बच्चे पानी में डूब चुके थे।  खेत की मिट्टी , खेत के बगल से ही लगी बाईपास रोड और ब्रिज बनाने में इसी खेत से मिट्टी निकाली गई थी जिससे एक छोटा तालाब निर्मित हो कर बारिश के चलते वहां जलभराव हो गया और बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार

जलमग्न हुई धर्मनगरी चित्रकूट, मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

Image
जलमग्न हुई धर्मनगरी चित्रकूट, मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर सतना एसपी ने चित्रकूट पहुंच कर किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण मंदाकिनी नदी में बाढ़ के चलते संयुक्त चित्रकूट मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सीमा में घाट किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है चित्रकूट, 01 अगस्त 2021। विगत 1 हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते चित्रकूट की मंदाकिनी नदी उफान पर है। सतना जनपद के अंतर्गत धर्म नगरी चित्रकूट के निचले हिस्सों में बाढ़ आ गई है। स्थानीय नगर पंचायत चित्रकूट प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रविवार को बाढ़ का पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुसना शुरू होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सार्वजनिक घाट , रामघाट में दुकानों का प्रथम तल पूरी तरह से डूबा नजर आया। मंदाकिनी का बढ़ते जलस्तर के चलते चित्रकूट में प्रशासन अलर्ट रहा। सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव बाढ़ की स्थिति जानने के लिए रविवार को चित्रकूट पहुंचे। चित्रकूट के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सती अनसूया आश्रम में सतना एसपी ने स्थानीय दुकानदारों से अपील की