दिव्यांग विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन


दिव्यांग विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

चित्रकूट , 4 अगस्त 2021। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर दिनांक 4 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 4 अगस्त को डीन , शिक्षा संकाय निहार मिश्रा और डॉ0 रजनीश सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ता के डॉ0 रजनीश सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को अपने घर पर आसपास ,साफ , सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। और सभी स्वयंसेवकों से अपील की कि सभी अपने को स्वस्थ रखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाएं। जिससे उनका राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना सफल हो। अध्यक्षीय उद्बोधन मे निहार मिश्रा ने कहा स्वच्छता ही जीवन का आधार है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। इसलिए सभी स्वयंसेवक स्वच्छता को अपनाएं व अपने आस पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही साथ बरसात के मौसम में साफ सफाई रखते हुए बीमारियों से बचे। उन्होंने सभी स्वयंसेवक जो ऑनलाइन पटल पर जुड़े थे उन सभी को बताया कि आप सभी के सराहनीय काम से जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय को इस वर्ष ग्रीन कैंपस का एवार्ड प्राप्त हुआ है जो सभी स्वयंसेवकों व राष्ट्रीय सेवा योजना के सफल प्रयास द्वारा संभव हो सका है। इसलिए सभी स्वयंसेवक इस कोरोना काल में अपने को स्वस्थ रखते हुए साफ सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन दलीप कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 आनंद कुमार ने किया । यह जानकारी पीआरओ एस० पी० मिश्र ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य