सावन झूला उत्सव का हुआ सानन्द समापन
सावन झूला उत्सव का हुआ सानन्द समापन
श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में गूँजे झूलागीत
चित्रकूट, 24 अगस्त 2021। परमहंस सन्त श्री रणछोड़दासजी महाराज के आश्रम श्री रघुबीर मन्दिर में श्रावण मास की एकादशी से पूर्णिमा तक पाँच दिवसीय झूला उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर युगल सरकार की सुंदर झाँकी को दिव्य परिधानों एवं अलंकारों के साथ सजाया गया साथ ही समस्त मन्दिर प्रांगण को फूलों और रोशनी से सजाया गया, भगवान को झूला में बिराजमान कर नित्य आरती कीर्तन किया गया और प्रतिदिन शाम को चित्रकूट एवं दूर से आये कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वरों में भजन एवं झूलागीतों से भगवान के चरणों में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कोरोना निर्देशों के पालन के कारण यह आयोजन सीमित उपस्थिति में किया गया एवं कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण ऑनलाइन किया गया जिससे दूर-सुदूर में रहने वाले गुरुदेव के शिष्य परिवार के लोगों ने अपने घरों से इसका दर्शनलाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने अन्तिम दिवस रक्षाबंधन की सभी कलाकारों एवं श्रोताओं को बधाई दी तथा पाँच दिवस तक अपनी संगीत की सुमधुर स्वरावलियों से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले कलाकारों को ट्रस्ट की ओर से श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्हीने बतलाया कि झूला उत्सव के इन दिवसों का हम सभी को पूरे वर्ष इंतज़ार रहता है। युगल सरकार के चरणों में हमारे लोककलाकारों के द्वारा श्रावण के झूलागीत और भजन सुनने का आनंद अलौकिक होता है।
Shubham Rai Tripathi
The Chitrakoot Post
Comments
Post a Comment