ग्राम पंचायत झरी में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड शिविर आयोजित


ग्राम पंचायत झरी में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड शिविर आयोजित

शिविर में 6 ग्राम पंचायतों से 378 बीपीएल एवं 145 आयुष्मान कार्ड के आवेदन हुए प्राप्त

चित्रकूट, (मझगवां) 27 अगस्त 2021। मझगवां तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग सतना मझगवां द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से ग्राम पंचायत झरी में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड एवं बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन एवं राशन कार्ड का लाभ देने एवं राजस्व समस्याओं के निवारण के लिए शिविर आयोजित किया गया। 

जिसमें 6 ग्राम पंचायत क्रमशः पडरी, सिंहपुर, लालपुर, साडा, मलगौसा एवं झरी आदि ग्राम पंचायतों के लोगों ने इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया। 

झरी ग्राम पंचायत में जनसुनवाई और जनसुविधा को सरल बनाने के लिए समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड के लिए 378 और आयुष्मान कार्ड के लिए 145 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मलगौसा पंचायत से 28, साडा के 29, सिंहपुर के 32, पडरी के 89, लालपुर से 62, झरी से 137 व अर्जुनपुर से 1 बीपीएल कार्ड के आवेदन आए। प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही फीडिंग करते हुए स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा 25 अन्य समस्याओं का भी समाधान त्वरित किया गया। 

इस शिविर में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं दीनदयाल शोध संस्थान के समाज शिल्पी दंपत्तियों व ग्राम संयोजक दंपतियों के सहयोग एवं व्यापक जनसंपर्क से ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर से जुड़ सके है। गौरतलब है कि इन सभी केंद्रों पर दीनदयाल शोध संस्थान के द्वारा स्वावलंबन गतिविधियां भी संचालित की जाती है इसीलिए संस्थान की भी मंशा रही है कि जो भी पात्र लोग है वह ज्यादा से ज्यादा जुड़ कर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। इसके पूर्व 24 अगस्त को ग्राम पंचायत शाहपुर में शिविर संपन्न हुआ था जिसमें नकैला, अर्जुनपुर, बरौधा, बृह्मीपुर एवं शाहपुर पंचायत सेे 301 बीपीएल कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए तथा 51 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 3 लोगों के जाति प्रमाण पत्र बने।

शिविर में एसडीएम मझगवॉ श्री पी एस त्रिपाठी, तहसीलदार मझगवां श्री नितिन कुमार सहित सभी पंचायतों के सचिव पूरे समय उपस्थित रहे। इनके अलावा दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, कोषाध्यक्ष श्री बसंत पंडित एवं समाज शिल्पी दंपत्ति प्रभारी डॉ अशोक पांडे, श्री राजेंद्र सिंह व समाज शिल्पी दंपत्ति श्री अक्षय तिवारी-श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, श्री रमाशंकर पांडे-श्रीमती सुषमा पांडे, समाज सेविका श्रीमती आशा सिंह एवं सभी ग्राम पंचायतों से 545 ग्राम वासी उपस्थित रहे।

The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य