समाज कार्य पाठ्यक्रम को व्यावहारिक बनाने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 1 से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय कार्यशाला होगी
समाज कार्य पाठ्यक्रम को व्यावहारिक बनाने के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 1 से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय कार्यशाला होगी
चित्रकूट 31 अगस्त 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रोफेसर और पदाधिकारी 1 से 3 सितंबर 2021 तक चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कार्यशाला के माध्यम से बी०एस०डब्ल्यू और एम०एस०डब्ल्यू पाठ्यक्रम को समसामयिक तथा व्यवहारिक बनाने के लिए विचार मंथन कर अंतिम निर्णय लेंगे। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक डॉ बी आर नायडू (आई ए एस) व कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडेय , सीएमसीएलडीपी के निदेशक प्रो अमरजीत सिंह व दूरवर्ती शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास आदि प्रमुख विशेषज्ञों के रूप में शामिल होंगे। फैंसी लेटर के रूप में प्रदेश के देवास जिले की
" विभावरी " संस्था के प्रमुख निदेशक डॉ सुनील चतुर्वेदी एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ सोनल शर्मा सहभागिता करेंगी। प्रबंध संकाय के अधिष्ठाता एवं सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के लिंक अधिकारी प्रो अमरजीत सिंह ने बताया कि बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम को समसामयिक एवं व्यवहारिक बनाने के लिए पूर्व से लागू सिलेबस की विषय वस्तु , असाइनमेंट आदि का
पुर्नावलोकन कर माड्यूलेशन का कार्य इस तीन दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से होगा।
इसके पूर्व आज सीएमसीएलडीपी सभागार में इसी उद्देश्य को लेकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ,लेखक और विषय विशेषज्ञों की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर विभावरी संस्था के निदेशक डॉ सुनील चतुर्वेदी एवं प्रशिक्षक निदेशक डॉ सोनल शर्मा ने समाज कार्य पाठ्यक्रमों के लिए चिन्हित नवीन शीर्षकों को प्रोफ़ेसर की सहमति के साथ से प्रस्तुत किया। प्राध्यापक डॉ नीलम चौरे एवं प्राध्यापक डॉ कुसुम सिंह ने सुझाव पर महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास की अवधारणा को भी समाविष्ट किया गया।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो अमरजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने संचालन किया। ज्ञातव्य हो कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के पचमढ़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रांत , जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की भी कार्यशाला संपन्न हो चुकी है।
Comments
Post a Comment