अभाविप चित्रकूट 15 ग्रामीण बस्तियों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेगा
अभाविप चित्रकूट 15 ग्रामीण बस्तियों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेगा
चित्रकूट, 12 अगस्त 2021। भारत के स्वाधीनता के 75वें वर्ष में पदार्पण के सुअवसर पर अभाविप इकाई चित्रकूट 15 अगस्त, 2021 को चित्रकूट नगर की 15 ग्रामीण बस्तियों में अमृत महोत्सव के निमित्त तिरंगा फहराने जा रही है। प्रमुख ग्रामीण बस्तियां - रजौला, नवबस्ता, हरिजन बस्ती पालदेव, पथरा, जुगुलपुर, गोदावरी, हरदुवा, ब्रजपुरा, लालापुर, रुहूनिया, बटोही, टेढ़ी, सेजवार, पड़हा, मोकमगढ़ , आदि इस सभी स्थानों में ध्वजारोहण होना तय हुआ है । अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वाधीनता हेतु जन आंदोलन तथा भारत के स्वर्णिम इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना है, ताकि हम स्वाधीनता के महत्व और बलिदानियों के गुणों को आत्मसात कर सकें। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज पालदेव के ग्राम देवता बरम बाबा मन्दिर परिसर स्थित बैठैक सम्पन हुई । इसमें मुख्य रूप से अमृत महोत्सव सतना जिले के अभियान के प्रमुख ओमराज तिवारी, नगर मंत्री प्रियांशु शुक्ला, विद्यालय कार्य प्रमुख सूरज तिवारी , पालदेव इकाई पालक कमला गुप्ता, प्राध्यापक अजय नामदेव , नगर सह मंत्री छत्रबली यादव, मीडिया प्रमुख उत्तमवीर सिंह, देवांश पांडेय, धर्मेंद्र यादव, पुष्पराज, विपिन पांडेय, शुभम गौतम, पारस रवि, आशीष, गौरव शुक्ला, पुरुषोत्तम पयासी, भूपेंद्र यादव, धीरेंद्र पटेल, आदि रहे।
Comments
Post a Comment