चित्रकूट में दो मासूमों की मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
मृतक बच्चों को जीवित अवस्था का चित्र
नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, परिजनों से बात करते हुए
चित्रकूट में दो मासूमों की मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, परिवार को चार - चार लाख रुपए आर्थिक सहायता
चित्रकूट, 04 अगस्त 2021। सतना जिले के चित्रकूटधाम नगर के नयागांव थाना क्षेत्र में हनुमान धारा बाईपास रहवासी पप्पू वर्मा के दो बच्चे दीपक (7 वर्ष) एवं निराशा (4 वर्ष) भाई बहनों की मंगलवार को दोपहर मौत हो गई। पीड़ित के खेत की मिट्टी बाईपास रोड बनने में निकाली गई थी, जिससे वहां बारिश के चलते जलभराव हो गया। दोनों बच्चे अपने ही घर के पीछे खेत में खेल रहे थे। पिता दिहाड़ी मजदूर है बच्चों की मां भी घरेलू काम में व्यस्त थी। परिवार का एक अन्य सदस्य जब खेत तरफ पहुंचा तब तक दोनों बच्चे पानी में डूब चुके थे।
खेत की मिट्टी , खेत के बगल से ही लगी बाईपास रोड और ब्रिज बनाने में इसी खेत से मिट्टी निकाली गई थी जिससे एक छोटा तालाब निर्मित हो कर बारिश के चलते वहां जलभराव हो गया और बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार सुबह परिवार जनों ने चित्रकूट नगर के मुख्य स्थान मध्य प्रदेश टूरिस्ट बंगला (एमपीटी तिराहा) भरत घाट (चित्रकूट - सतना रोड) में जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे लगभग 45 मिनट केे लिए मुख्य सड़क मार्ग में आवागमन ठप हो गया । प्रदर्शन की सूचना पर तत्काल नयागांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार जन प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई एवं खेत के गड्ढे को पाटने की मांग करने लगे । पुलिस प्रशासन ने परिवार को समझानेे और जाम खुलवानेे कि कोशिश की परंतु लोग सक्षम अधिकारी के आने तक अपनी मांग पर डटे रहे। परिवार ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि बायपास रोड बनाने के दौरान जबरन उनके खेत से मिट्टी निकाली गई विरोध करने पर उन्हें तब धमकी दी गई थी । इसलिए ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए और उस गड्ढे को भी पाट दिया जाए ।
इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव एवं अन्य भाजपाईयों ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया । मुख्य सड़क मार्ग में प्रदर्शन और मामले की गंभीरता को देखते हुए चित्रकूट नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और परिजनों से इस संदर्भ में बात की। परिवार को शासकीय आर्थिक सहायता के तहत चार - चार लाख रुपए (8 लाख रुपए) आर्थिक सहायता एवं अंतिम संस्कार की व्यवस्था नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा करने की बात कही। प्रशासनिक आश्वासन के बाद परिजनों मुख्य सड़क मार्ग से हट गए। पुलिस बल एवं नगर पंचायत चित्रकूट सीएमओ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया। मुख्य सड़क मार्ग बाधित होने के चलते लोगों फंसे नज़र आये। विशेेष रूप सेे ऑफिस आने जाने वालेे लोगों दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पीड़ित पिता पप्पू वर्मा की चार संताने थी जिसमें से एक लड़के की कुछ वर्ष पूर्व ही पानी में डूबने से ही मौत हो गई थी। मंगलवार को दो और बच्चों की भी पानी में डूबने से ही मौत हो गई। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल था। ऋषि नारायण सिंह नायब तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी को निर्देशित किया और पीड़ित परिवार को शासकीय सहायता देने की औपचारिकता को पूर्ण करा कर जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मृतक बच्चों के पिता को आर्थिक सहायता से संबंधित पत्र सौंपा गया।
Comments
Post a Comment