मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित प्रदेश उपाघ्यक्ष डा. नंदिता पाठक का चित्रकूट प्रथम आगमन में हुआ जोरदार स्वागत



मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित प्रदेश उपाघ्यक्ष डा. नंदिता पाठक का चित्रकूट प्रथम आगमन में हुआ जोरदार स्वागत


चित्रकूट । धर्मनगरी चित्रकूट में छतरपुर से चलकर चित्रकूट प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा मध्यप्रदेष की प्रदेश की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डा. नंदिता पाठक का शुक्रवार  देर शाम सतना मार्ग से चित्रकूट आने पर हिरौंदी एवं मझगवाॅं तथा चित्रकूट प्रवेश द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा चित्रकूट की जनता ने ढोल बाजों के द्वारा एवं समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गणमान्य जनमानस के लोगों ने जोर-सोर के साथ चित्रकूट प्रथम आगमन पर स्वागत किया जिसमें गुप्त गोदावरी मोड़ में निर्मोही अखाड़ा के महंत श्री शिवरामदास एवं महंत रामजन्मदास ने अपने साधु संतो के साथ स्वागत किया । 


उनके साथ कार्तिकेय द्विवेदी, अशोक पाण्डेय पथरा, रामकुमार पटेल, अरविन्द पटेल, एवं प्रधान कैरी, सुरेश पटेल मउ एवं उनकी टीम, शुभम त्रिपाठी, नीरज शर्मा एवं उनकी टीम तथा युवा मोर्चा मनीश तिवारी एवं उनकी टीम, ओमराज तिवारी एवं उनकी टीम तथा भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकता राजेश्वरी द्विवेदी, विनीता शिवहरे, अल्पना मिश्रा आदि के द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया इसके साथ ही आगे आरोग्यधाम गेट के पास सामाजिक महिलाओं के एक बड़े हुजुम ने भी सरगर्मी के साथ स्वागत किये आगे प्रमोदवन गेट में एकत्रित भीड़ ठाकुर अमरनाथ सिंह के साथ डा. पाठक का स्वागत एवं आगे रामायणी कुटी के महंत रामहृदय दास ने मंत्रोच्चार से सरगर्मी के साथ डा. पाठक का स्वागत किया आगे सभी चैराहों में कमलेश गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि के बाद उनका काफिला कामदगिरि प्रमुख द्वार पहुॅचा जहाॅं पर उन्होनें कामता नाथ जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना की साथ ही कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदनगोपाल दास ने भी उनका जोरदार स्वागत किये साथ ही उनको आशीर्वाद दिये इसके डा. नंदिता पाठक रामघाट में जाकर गंगा पूजन अर्चन किये इसके बाद रामघाट स्थित निर्मोही अखाड़ा में झूला बिहारी सरकार के दर्शन किये एवं आशीर्वाद प्राप्त किये और अंत में सियाराम कुटीर जाकर राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी की प्रतिमा के सामने अपने आत्मीय भाव से माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और रात्रि प्रवास के बाद आज रोड मार्ग के दिल्ली रवाना हो गयी इस पूरे चित्रकूट के प्रवास कार्यक्रम का सुचारू संचालन हरेश्याम मिश्र एवं उनकी टीम ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य