Posts

Showing posts from September, 2020

महिला कृषक समूहों को निरमा वाशिंग पाउडर सिखा कर स्वावलंबी बना रहा दीनदयाल शोध संस्थान का उद्यमिता विद्या पीठ

Image
महिला कृषक समूहों को निरमा वाशिंग पाउडर सिखा कर स्वावलंबी बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान का उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट,  29 सितंबर 20 । दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित   स्वाबलंबन कार्यक्रम के तकनीकी पखवारे के पाचवे दिवस , स्वावलंबन केन्द्र ग्राम  कलवालिया  में समाज शिल्पी दंपती श्री अनुज शिन्हा एवम् श्री मती पूनम सिन्हा जी की उपस्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें लगभग 61महिला कृषकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के दौरान महिला कृषकों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की जानकारी दी गई । फलस्वरूप महिला कृषक समूह को निरमा वाशिग पाउडर , प्रशिक्षण हेतू चयनित किया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विद्या पीठ द्वारा संप्पन किए जाएंगे ।  कार्यक्रम  के दौरान महिला कृषकों को मशरूम उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ाने की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम के दौरान  श्रीमती लक्षमिनिया देवी (62वर्ष) ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी के ग्रामोदय संकल्प गांव में स्वाबलंबन को , वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।   समस्त महिला कृषकों के साथ मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं  ना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आयामों पर राष्ट्रीय वेबिनार का समापन

Image
   राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आयामों पर राष्ट्रीय वेबिनार का समापन चित्रकूट,28 सितंबर 2020।महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित  तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का समापन आज हुआ। राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आयाम’’ विषय पर केंद्रित थी।समापन सत्र के प्रथम चरण में डाॅ. राजेश त्रिपाठी, आयोजन सचिव ने समस्त प्रतिभागियों, मुख्य वक्ता, मुख्य अतिथि और अध्यक्ष का परिचय दिया और स्वागत किया। वेबीनार संयोजक डॅा. देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने वेबीनार का प्रगति विवरण प्रस्तुुत करते हुए कहा कि विभिन्न सत्रों में कुल 35 शोध पत्र पढ़े गये तथा 960 प्रतिभागियों ने सहभागिता की यह बेवीनार ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा भारतीय शिक्षण मण्डल, महाकौशल प्रान्त और मात्रि भूमि सेवा संकल्प फाउन्डेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। समापन सत्र के मुख्य वक्ता प्रो.जे.पी.एन. पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षण मण्डल, महाकौशल प्रांत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने में देश के शिक्षाविद, नीति निर्माता और भारतीय शिक्षण मण्डल के कार्यकर्ता

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के आई टी विशेषज्ञ और निदेशक प्रो भरत मिश्रा नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन टास्क फोर्स के सदस्य बने

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के आई  टी विशेषज्ञ और निदेशक प्रो भरत मिश्रा नई शिक्षा नीति  क्रियान्वयन टास्क फोर्स के सदस्य बने चित्रकूट, 27 सितंबर 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक, आई टी विशेषज्ञ और सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक प्रो भरत मिश्रा को मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स का सदस्य नामित किया है। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 सितंबर को जारी निर्देश में प्रो भरत मिश्रा सहित 23 शिक्षाविदो, प्राध्यापकों और शैक्षिक और अनुसंधान संस्थाओं के प्रमुखों व पूर्व- वर्तमान कुलपतियों को नामित किया गया है। इस उच्च स्तरीय टास्क फोर्स में भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के ग्रामोदय विचारधारा और ग्रामोदय विश्वविद्यालय से पूर्व और वर्तमान जुड़े अनेक विद्द्वानो को स्थान दिया गया है।  महात्मा ग़ांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने प्रो भरत मिश्रा व  ग्रामोदय विचारधारा वाले अनेक लोगों को नई शिक्षा नीति -2020 के मध्यप्रदेश म

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का उदघाटन

*ग्रामोदय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का उदघाटन*  *नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों पर विचार विमर्श और शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे।* चित्रकूट, 26 सितंबर 2020।   महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय  विश्वविद्यालय चित्रकूट में आज तीन दिवसीय "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयाम " विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो. एन. सी. गौतम  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर जनमेजय सिंह ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। बेबीनार में शामिल  वक्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत डाॅ. राजेश त्रिपाठी सचिव ने किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति नये भारत का सृजन करेगी तथा वर्षो से चली आ रही आ रही शैक्षणिक अव्यवस्था को समय काल और परिस्थिति के अनुरूप सुद्वढ करेगी, इस आशय के विचार के साथ दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव तथा विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल के सदस्य डॉ अभय महाजन  ने आशा व्यक्त किया कि आजादी के तत्काल बाद ही हमको ऐसी शिक्षा नीति की आवश्यकता थी किन्तु तत्समय हम ऐसा नही कर पाये। यह शिक्षा नीति लचीली जन स्वीकार्य एवं सर्वभौमिकता को पुष्टि करने वाली है।। विश्वास है 

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम हुए

Image
*प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम हुए* *वृक्षारोपण , स्वास्थ्य परीक्षण के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ* *बच्चों को पौष्टिक भोजन और शुद्ध पानी देकर कुपोषण से बचाएं : प्रोफेसर गौतम , कुलपति* चित्रकूट 17 सितंबर 2020।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम और रजौला गांव में कुपोषित एवं टीवी ग्रसित बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने किया। कुलपति प्रो गौतम ने रजौला गांव में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार और शुद्ध जल की जरूरत होती है। पौष्टिक आहार में दलिया, दाल, हरी सब्जी आदि को भोजन में बच्चों को अवश्य दें, जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का सतत विकास छोटी उम्र से ही हो सके।  प्रो गौतम ने अपने आसपास के वातावरण को साफ सफाई

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

Image
पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम मानव जीवन का सम्पूर्ण प्रकृति के साथ एकात्म सम्बंध स्थापित करना ही एकात्म मानव दर्शन - अभय महाजन चित्रकूट 25 सितम्बर 2020। राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने 1968 में पं. दीनदयाल उपाध्याय के निर्वाण के उपरांत दीनदयाल स्मारक समिति बनाकर उनके अधूरे कार्यो को पूर्ण करने के लिये दिल्ली में इसकी नींव रख दी थी। श्रद्धेय नानाजी ने 42 वर्ष में दीनदयाल स्मारक समिति से लेकर दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना तक के सफर में पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन के विचारों को व्यावहारिक रूप से धरातल पर उतारने का काम सामूहिक पुरूषार्थ से करके दिखा दिया। जिसके चलते दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के कार्यकताओं द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती पर एकात्म मानवदर्शन का संदेश पहुॅचाकर कई कार्यक्रम किये।  25 सितम्बर को उनके जयंती अवसर पर दीनदयाल परिसर, उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट के दीनदयाल पार्क में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातःकाल से ही संस्थान के विविध प्रकल्प गुरुकुल संकु

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कृषकों को जियो लाइट बॉल्स द्वारा बीज भंडारण

Image
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कृषकों को  जियो लाइट बॉल्स  द्वारा बीज भंडारण कर पारंपरिक बीज का संरक्षण एवं संवर्धन करती : वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना  चित्रकूट 21 सितंबर 2020। आज जनपद चित्रकूट के बालापुर खालसा ग्राम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कृषकों को लेकर जिओलाइट बॉल्स द्वारा संचालित बीज बैंक एवम् बीज भंडारण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 42महिला कृषकों की उपस्थिति दर्ज हुई कार्यक्रम के दौरान  जियो लाइट बॉल्स के बारे में जानकारी दी गई । जियो लाइट एक सेरेमिक मटेरियल है, जो अपने शारीरिक भार का 20 प्रतिशत नमी का अवशोषण करता है एवं इसे 200 डिग्री ताप क्रम पर गर्म करने पर यह  रीचार्ज हो जाता है।  इसके इस गुण धर्म के कारण इसका  प्रयोग  कई बार किया जा सकता है सामान्यतः खादयान बीजों का भंडारण  12-14 प्रतिशत  की नमी में किया जाता है।   तिलहनी फसलों को 9-10प्रतिशत की नमी में संरक्षित किया जाता है जो बीज को लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए काफी नहीं है बीज को लंबे समय तक संरक्षित रखने हेतु उनकी नमी को थोड़ा कम करन

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ग्रामोदय में आयोजित होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम

Image
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ग्रामोदय में आयोजित होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम  चित्रकूट 16 सितंबर 2020। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण  कार्यक्रम , रजौला गांव में कुपोषित बच्चों एवं टी.बी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण और ग्रामोदय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम करेंगे।   कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं निर्देश पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। डॉ अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम संचालन संबंधी व्यवस्था दायित्व में डॉ डी.पी राय , डॉ शूरवीर सिंह , डॉ देवेंद्र पांडेय, डॉ विनोद शंकर सिंह , डॉ उमेश शुक्ला , डॉ राकेश श्रीवास्तव , इंजी सी.पी बस्तानी को अधिकृत किया है और विश्वविद्यालय के स

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ी

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ी अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ चित्रकूट,13 सितंबर 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। अब 30 सितंबर 2020 तक इच्छुक अभ्यर्थी एम पी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रवेश हेतु अपना आवेदन कर सकते है।प्रभारी आई टी सेल प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि सी एम सी एल डी पी सभागार में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन, पंजीकरण, काउंसिलिंग  के पश्चात अर्ह अभ्यर्थी को ऑनलाइन शुल्क जमा करने हेतु एस एम एस द्वारा सूचना प्रेषित की जा रही है।अध्यक्ष प्रवेश समिति ने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं से मात्र काशन मनी लेकर ही प्रवेश दिया जायेगा।छात्रवृत्ति आने के बाद फीस जमा कराई जाती है। #thechitrakootpost #Shubham Rai Tripathi

कृषि सखियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान

Image
कृषि सखियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट, 12 सितंबर 2020। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा  द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सखियों के दिवतीय  बैच का एक्सपोजर विजिट संपन्न हुआ जिसमें रामनगर एवम् मानिकपुर ब्लॉक में चल रहे स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30महिलाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।  तदोपरांत एक्सपोजर विजिट संपन्न कराया गया ।विजिट के दौरान दीन दयाल शोध संस्थान के प्रकल्प कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं सभी दीदियों को प्रेरक पोषण वाटिका एवं एकीकृत फसल प्रबन्धन से कैसे लागत को  कम कर  ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है , इस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मा. प्रधान मंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे आत्म निर्भर अभियान के अंतर्गत सभी दीदियों को अपनी पारंपरिक अनाजों एवं उनसे बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई की कैसे हम उनका मूल्यवर्धन कर अपने स्वदेशी उत्पादों को बाजारों में बेच कर भी अपनी समाजिक एवं आर्थिक स्थिति को

ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित

ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में बगैर मास्क के  प्रवेश प्रतिबंधित आगंतुकों को भी  मास्क पहन कर आने पर ही कैम्पस में मिलेगा प्रवेश चित्रकूट, 11 सितंबर 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में काफी सतर्कता बरत रहा है।  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश पर विश्वविद्यालय  प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बिना मास्क लगाए विश्वविद्यालय परिसर में किसी का भी प्रवेश  वर्जित है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने निर्गत अपने आदेश  में विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे किसी को भी मास्क पहने बगैर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश न देवें। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने इस आशय का कार्यालय आदेश जारी करते हुए  सूचित किया है कि विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय आने  वाले आगंतुकों में मास्क पहनकर प्रवेश की अनिवार्यता रहेगी। कुलसचिव  डॉ अजय कुमार ने जारी सूचना में   निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष अपने संकाय और विभाग में मास्क पहनकर आने वालों क

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की (कृषि आजीविका सखियों ) को प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर करता दीनदयाल शोध संस्थान

Image
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की (कृषि आजीविका  सखियों ) को प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर करता दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट, 07 सितंबर 2020 । दीन दयाल शोध संस्थान के प्रकल्प कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि आजीविका सखियों का एक्सपोजर विजिट संपन्न हुआ ।  जिसमें जनपद चित्रकूट के मऊ एवं कर्वी  के स्वयं सहायता समूहों से लगभग 25 कृषि आजीविका सखियों का चयन कर उन्हें  5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में उन्हें जैविक कीट नाशक जैसे नीमाअस्त्र, एवं प्रेरणा पोषक वाटिका , बीज भंडारण आदि विषयों में प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के उपरांत इन कृषि आजीविका सखियों का एक्सपोजर विजिट दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में आयोजित की गई , जहां इन्हे फसल दृश्यावलियों का अवलोकन कराने के साथ ही केन्द्र पर स्थित जियोलाइट तकनीकी युक्त बीज बैंक का अवलोकन कराया गया।  कृषि आजीविका सखियों को जियलाइट का महत्व एवं उपयोग की जानकारी भी दी गई ।   इसके अलावा केन्द्र में स्थित मछली पालन एवं पशुपालन इकाइयों का भी अवलोकन कराया ग

विशाल व्यक्तित्व के धनी थे प्रणव दा : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति

Image
पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शोक सभा विशाल व्यक्तित्व के धनी थे प्रणव दा : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति चित्रकूट, 01 सितंबर 2020। पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणव मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के गांधी पार्क में शोक सभा आयोजित कर उनके आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना ईश्वर से की गई ।यूनिवर्सिटी स्टाफ ने दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन रखकर प्रणव दा को श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा प्रणव दा के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न से सम्मानित प्रणव मुखर्जी के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।प्रणव दा विशाल व्यक्तित्व के धनी थे।उनकी जीवन शैली को अपना कर सर्वमान्य मार्ग पर चला जा सकता है।ग्रामोदय यूनिवर्सिटी परिवार कि ओर से एक शोक संदेश भी उनके परिजनों को भेजा गया। शोक सभा के पूर्व प्रणव दा के तैल चित्र पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम और कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने पुष्पों को चढ़ा कर श्रद्धा