महिला कृषक समूहों को निरमा वाशिंग पाउडर सिखा कर स्वावलंबी बना रहा दीनदयाल शोध संस्थान का उद्यमिता विद्या पीठ
महिला कृषक समूहों को निरमा वाशिंग पाउडर सिखा कर स्वावलंबी बना रहा है दीनदयाल शोध संस्थान का उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट, 29 सितंबर 20 । दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित स्वाबलंबन कार्यक्रम के तकनीकी पखवारे के पाचवे दिवस , स्वावलंबन केन्द्र ग्राम कलवालिया में समाज शिल्पी दंपती श्री अनुज शिन्हा एवम् श्री मती पूनम सिन्हा जी की उपस्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 61महिला कृषकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के दौरान महिला कृषकों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की जानकारी दी गई । फलस्वरूप महिला कृषक समूह को निरमा वाशिग पाउडर , प्रशिक्षण हेतू चयनित किया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विद्या पीठ द्वारा संप्पन किए जाएंगे । कार्यक्रम के दौरान महिला कृषकों को मशरूम उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ाने की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती लक्षमिनिया देवी (62वर्ष) ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी के ग्रामोदय संकल्प गांव में स्वाबलंबन को , वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। समस्त महिला कृषकों के साथ मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं ना