राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की (कृषि आजीविका सखियों ) को प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर करता दीनदयाल शोध संस्थान
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की (कृषि आजीविका सखियों ) को प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर करता दीनदयाल शोध संस्थान
चित्रकूट, 07 सितंबर 2020 । दीन दयाल शोध संस्थान के प्रकल्प कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कृषि आजीविका सखियों का एक्सपोजर विजिट संपन्न हुआ । जिसमें जनपद चित्रकूट के मऊ एवं कर्वी के स्वयं सहायता समूहों से लगभग 25 कृषि आजीविका सखियों का चयन कर उन्हें 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में उन्हें जैविक कीट नाशक जैसे नीमाअस्त्र, एवं प्रेरणा पोषक वाटिका , बीज भंडारण आदि विषयों में प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के उपरांत इन कृषि आजीविका सखियों का एक्सपोजर विजिट दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट में आयोजित की गई , जहां इन्हे फसल दृश्यावलियों का अवलोकन कराने के साथ ही केन्द्र पर स्थित जियोलाइट तकनीकी युक्त बीज बैंक का अवलोकन कराया गया। कृषि आजीविका सखियों को जियलाइट का महत्व एवं उपयोग की जानकारी भी दी गई । इसके अलावा केन्द्र में स्थित मछली पालन एवं पशुपालन इकाइयों का भी अवलोकन कराया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री अशोक मिश्रा जी (DRP)श्री आदित्य मिश्रा जी(DRP), एवं राम सागर जी (DRP) की गरिमामई उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment