ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के आई टी विशेषज्ञ और निदेशक प्रो भरत मिश्रा नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन टास्क फोर्स के सदस्य बने




ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के आई
 टी विशेषज्ञ और निदेशक प्रो भरत मिश्रा नई शिक्षा नीति  क्रियान्वयन टास्क फोर्स के सदस्य बने

चित्रकूट, 27 सितंबर 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक, आई टी विशेषज्ञ और सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक प्रो भरत मिश्रा को मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स का सदस्य नामित किया है। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 सितंबर को जारी निर्देश में प्रो भरत मिश्रा सहित 23 शिक्षाविदो, प्राध्यापकों और शैक्षिक और अनुसंधान संस्थाओं के प्रमुखों व पूर्व- वर्तमान कुलपतियों को नामित किया गया है। इस उच्च स्तरीय टास्क फोर्स में भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के ग्रामोदय विचारधारा और ग्रामोदय विश्वविद्यालय से पूर्व और वर्तमान जुड़े अनेक विद्द्वानो को स्थान दिया गया है।  महात्मा ग़ांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने प्रो भरत मिश्रा व  ग्रामोदय विचारधारा वाले अनेक लोगों को नई शिक्षा नीति -2020 के मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन की टास्क फोर्स में जोड़े जाने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी तौर पर लागू करने एवं उच्च शिक्षा के गुणवत्ता विकास हेतु सुझाव  एवं मार्गदर्शन हेतु उच्च शिक्षा विभाग,मध्यप्रदेश शासन के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।इस उपलब्धि को लेकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार में प्रसन्नता है।

THE CHITRAKOOT POST
Shubham Rai Tripathi

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य