ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित



ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में बगैर मास्क के  प्रवेश प्रतिबंधित

आगंतुकों को भी  मास्क पहन कर आने पर ही कैम्पस में मिलेगा प्रवेश

चित्रकूट, 11 सितंबर 2020।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में काफी सतर्कता बरत रहा है।  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश पर विश्वविद्यालय  प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बिना मास्क लगाए विश्वविद्यालय परिसर में किसी का भी प्रवेश  वर्जित है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने निर्गत अपने आदेश  में विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे किसी को भी मास्क पहने बगैर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश न देवें। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने इस आशय का कार्यालय आदेश जारी करते हुए  सूचित किया है कि विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय आने  वाले आगंतुकों में मास्क पहनकर प्रवेश की अनिवार्यता रहेगी। कुलसचिव  डॉ अजय कुमार ने जारी सूचना में   निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष अपने संकाय और विभाग में मास्क पहनकर आने वालों को ही   प्रवेश दे । कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि वैश्विक बीमारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सतर्कता बरत रहा है।कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने पृथक से  जारी आदेश के माध्यम से अवगत कराया है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो  जयंत कुमार  गुप्ता प्रभारी, उप कुलसचिव प्रशासन, के आकस्मिक निधन के कारण डॉ त्रिभुवन सिंह, प्रवक्ता, वरिष्ठ वेतनमान  को प्रभारी उप कुलसचिव, प्रशासन का दायित्व सौंपने के निर्देश दे दिए गए हैं।यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

#ShubhamRaiTripathi
#thechitrakootpost


Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य