राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कृषकों को जियो लाइट बॉल्स द्वारा बीज भंडारण
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कृषकों को जियो लाइट बॉल्स द्वारा बीज भंडारण कर पारंपरिक बीज का संरक्षण एवं संवर्धन करती : वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना
चित्रकूट 21 सितंबर 2020। आज जनपद चित्रकूट के बालापुर खालसा ग्राम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कृषकों को लेकर जिओलाइट बॉल्स द्वारा संचालित बीज बैंक एवम् बीज भंडारण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 42महिला कृषकों की उपस्थिति दर्ज हुई कार्यक्रम के दौरान जियो लाइट बॉल्स के बारे में जानकारी दी गई । जियो लाइट एक सेरेमिक मटेरियल है, जो अपने शारीरिक भार का 20 प्रतिशत नमी का अवशोषण करता है एवं इसे 200 डिग्री ताप क्रम पर गर्म करने पर यह रीचार्ज हो जाता है। इसके इस गुण धर्म के कारण इसका प्रयोग कई बार किया जा सकता है सामान्यतः खादयान बीजों का भंडारण 12-14 प्रतिशत की नमी में किया जाता है। तिलहनी फसलों को 9-10प्रतिशत की नमी में संरक्षित किया जाता है जो बीज को लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए काफी नहीं है बीज को लंबे समय तक संरक्षित रखने हेतु उनकी नमी को थोड़ा कम करने की आवश्यकता होती है। जो जियो लाइट बॉल्स के द्वारा की जा सकती है यदि बीजों के साथ जियो लाइट बॉल्स को रखा जाय तो यह बीज की अतरिक्त नमी का अवशोषण कर बीज का स्वशन गुणांक कम कर देती है , फल स्वरूप बीज की जीवन छमता बढ़ जाती है। कार्यक्रम के दौरान सभी महिला कृषकों ने जियो लाइट बॉल्स द्वारा बीज भंडारण की बात कही है। वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना द्वारा संचालित जय बजरंगी सामुदायिक बीज बैंक बालापुर खालसा में अपना बीज संरक्षित करेगी।
#thechitrakootpost
#Shubham Rai Tripathi
Comments
Post a Comment