प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ग्रामोदय में आयोजित होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ग्रामोदय में आयोजित होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम
चित्रकूट 16 सितंबर 2020। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम , रजौला गांव में कुपोषित बच्चों एवं टी.बी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण और ग्रामोदय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम करेंगे।
कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं निर्देश पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। डॉ अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम संचालन संबंधी व्यवस्था दायित्व में डॉ डी.पी राय , डॉ शूरवीर सिंह , डॉ देवेंद्र पांडेय, डॉ विनोद शंकर सिंह , डॉ उमेश शुक्ला , डॉ राकेश श्रीवास्तव , इंजी सी.पी बस्तानी को अधिकृत किया है और विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
#thechitrakootpost
#Shubham Rai Tripathi
Comments
Post a Comment